बसिया. विवेकानंद शिशु विद्या मंदिर बसिया में सोमवार को स्वामी विवेकानंद जयंती सह विद्यालय स्थापना दिवस व मातृत्व सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री हरि वनवासी विकास समिति के शिक्षा प्रांत प्रमुख ब्रज मोहन मंडल, विद्यालय के उपाध्यक्ष अभय कुमार चौधरी, महिला प्रतिनिधि सुषमा कुमारी व नरेश कुमार समेत अन्य अतिथियों ने दीप जला कर किया. मुख्य अतिथि ब्रज मोहन मंडल ने माताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी बच्चों के मां हैं. जो बच्चों को सही मार्गदर्शन देती हैं. आप ही संसार की जननी हैं. आपको तीन रूपों बुद्धि, शक्ति व संपत्ति के रूप पूजा की जाती है और आप ही बच्चे की प्रथम गुरु हैं. विद्यालय में शिक्षक दूसरे गुरु होते हैं. दोनों के बीच सामंजस्य से ही बच्चों का विकास होगा. प्रधानाचार्य अभिमन्यु महतो ने कार्यक्रम के उद्देश्यों को रखते हुए विवेकानंद के जीवनी पर प्रकाश डाला. साथ ही उनके बताये मार्ग पर युवाओं को चलने का आह्वान किया. कार्यक्रम को विद्यालय के उपाध्यक्ष अभय कुमार चौधरी व महिला प्रतिनिधि सुषमा कुमारी ने संबोधित किया. मौके पर प्रोफेसर नरेश कुमार, ज्योति दुबे, अभिमन्यु महतो, प्रकाश साहू, शंकर साहू आदि उपस्थित थे.
11 दिवसीय महायज्ञ 25 से
पालकोट. ऐतिहासिक ऋषिमुख पर्वत शिखर पंपापुर धाम पालकोट में 11 दिवसीय 88वां श्रीश्री महारुद्र सहस्त्र चंडी एकादश दिवसीय हवनात्मक महायज्ञ 25 जनवरी से शुरू होगा. यह कार्यक्रम चार फरवरी तक चलेगा. यह जानकारी यज्ञ समिति के उपाध्यक्ष सुजीत कुमार गुप्ता ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

