गुमला. झारखंड नवनिर्माण दल व ननबैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच चैनपुर अनुमंडल क्षेत्र के बैनर तले कैडर कन्वेंशन बरवे मैदान में फबियानुस सारस की अध्यक्षता में हुई. कन्वेंशन में केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार मौजूदा बजट सत्र में सहारा इंडिया समेत सभी ननबैंकिंग कंपनी में जमा पैसे भुगतान की तारीख तय करें. मेहनत के लोगों के जमा पैसे जल्द सूद समेत भुगतान होना चाहिए. पांच मार्च को उन्हीं मुद्दों को लेकर गुमला में आयोजित चेतावनी मार्च व बजट सत्र के दौरान 19 मार्च को आयोजित विधानसभा मार्च में रांची चलने की लोगों से अपील की. कन्वेंशन में सभी ननबैंकिंग में जमा पैसे के भुगतान की मांग को लेकर गांव-गांव में एकजुट होने, पांच मार्च को गुमला व 19 मार्च को चैनपुर अनुमंडल क्षेत्र से रांची चलने की तैयारी करने के अलावा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. मौके पर वरिष्ठ नेता प्रकाश उरांव, प्रदीप तिर्की, शिवनाथ मुंडा, बिल्फ्रेड तिर्की, लाजरूस खलखो, अनिल मुंडा, माइकल केरकेट्टा, जेरोम मिंज, अनिल कुमार, सुधीर असुर, सहदेव चीक बड़ाइक, जस्टिन टोप्पो, संदीप मिंज, मेरी ग्रेस कुजूर, सरिता तिर्की, नीलम तिर्की, तेरेसा मिंज, मोहिनी देवी, संध्या देवी, शोभा देवी आदि मौजूद थे.
पिछड़ा वर्ग आरक्षण के लिए सर्वेक्षण जांच की गयी
गुमला. झारखंड पिछड़ा वर्ग आयोग रांची की तीन सदस्यीय टीम ने मंगलवार को गुमला जिले में नगर निकायों में पिछड़े वर्गों को आरक्षण दिये जाने की पात्रता निर्धारण के लिए किये गये डोर-टू-डोर सर्वेक्षण की जांच की. इस क्रम में आयोग की टीम ने वार्ड संख्या 20, वार्ड संख्या 17 व वार्ड संख्या 12 में भ्रमण कर घर-घर जाकर सत्यापन कार्य संपन्न किया. इसके बाद आयोग की टीम द्वारा ट्रिपल टेस्ट सर्वे के नोडल पदाधिकारी व अनुसरण समिति के साथ नगर परिषद कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. हर सर्वेक्षण पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण नीति के उचित कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया, जिससे समाज के सभी वर्गों को न्यायोचित प्रतिनिधित्व मिल सके. मौके पर आयोग के सदस्य नंदकिशोर महतो, संजीव कुमार, प्रशाखा पदाधिकारी व विनोद कुमार सिंह के साथ नोडल पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता गुमला, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी व निवर्तमान वार्ड पार्षद समेत अन्य संबंधित कर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है