घाघरा. बीडीओ दिनेश कुमार ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों से बैठक की. बैठक में आठ जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेला की तैयारियों की समीक्षा की गयी. बीडीओ ने स्वास्थ्य मेला को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. कहा कि स्वास्थ्य मेला में आने वाले मरीजों को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं सुचारु रूप से उपलब्ध करायी जाये. उन्होंने दवाओं की उपलब्धता, जांच व्यवस्था, साफ-सफाई, लाभार्थियों के पंजीकरण एवं विभागीय समन्वय पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों को समय पर उपस्थित रहने व अपनी जिम्मेदारियों का सही ढंग से निर्वहन करने की बात कही. बीडीओ ने कहा कि स्वास्थ्य मेला आम जनता के लिए महत्वपूर्ण है. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुशल एक्का, बीपीएम ज्ञान रंजन, टीवी विभाग समन्वयक अमित कुमार प्रसाद समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे.
बाल भारती में नामांकन शुरू
गुमला. हॉली चाइल्ड बाल भारती स्कूल सिसई रोड गुमला में नामांकन शुरू हो गया है. स्कूल में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक में छात्र-छात्राओं को नामांकन लिया जा रहा है. अभिभावक स्कूल समय में स्कूल के कार्यालय से संपर्क कर अपने बच्चे का नामांकन करा सकते हैं. यह जानकारी प्राचार्य सुमित जेम्स बखला ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

