18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शाम होते ही रायडीह व चैनपुर के होटलों में छलकने लगता है जाम

शाम होते ही रायडीह व चैनपुर के होटलों में छलकने लगता है जाम

जिस क्षेत्र में शराब बेचना प्रतिबंध है, वहां भी अंग्रेजी शराब की अवैध तरीके से बिक्री हो रही है. दुर्जय पासवान, गुमला शाम होते ही रायडीह व चैनपुर प्रखंड के होटलों में जाम (शराब) छलकने लगता है. जिस क्षेत्र में शराब बेचना प्रतिबंध है. वहां भी शराब की बिक्री खुलेआम हो रही है. शराब की अवैध बिक्री से जहां सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है. वहीं कई लोग मालामाल हो रहे हैं. परंतु, इसपर रोक लगाने की दिशा में पुलिस व उत्पाद विभाग कार्रवाई नहीं कर रही है. चैनपुर इलाके में बड़े पैमाने में चुलाई व हड़िया के रोकथाम के लिए हर दिन अभियान चलाया जाता है. इसमें पुलिस को बड़ी सफलता भी मिल रही है. हजारों लीटर चुलाई महुआ शराब व हड़िया को नष्ट किया जा रहा है. परंतु, इस इलाके में अवैध रूप से बिक रहे अंग्रेजी शराब के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है. जबकि चैनपुर इलाके में अंग्रेजी शराब की बिक्री पर रोक है. गुमला विधानसभा के झामुमो विधायक भूषण तिर्की ने कहा है कि पुलिस व उत्पाद विभाग द्वारा जान बूझकर इस क्षेत्र में अवैध रूप से बिक रहे अंग्रेजी शराब के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है. इस कारण रायडीह व चैनपुर क्षेत्र के होटलों में बड़े पैमाने पर अंग्रेजी शराब की अवैध बिक्री हो रही है. उन्होंने कहा कि अगर उत्पाद विभाग व पुलिस सक्रिय रहेगी, तो इस क्षेत्र में कोई शराब नहीं बेच सकता है. चैनपुर आदिवासी बहुल क्षेत्र है. यहां शराब बिक्री पर रोक है. इसके बाद भी कई होटलों में अवैध तरीके से शराब बेचने की शिकायत मिल रही है. इसकी जानकारी उत्पाद विभाग व पुलिस को दी गयी है. लेकिन पुलिस अंग्रेजी शराब के कारोबार पर रोक नहीं लगाकर चुलाई व हड़िया के पीछे पड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि चुलाई व हड़िया के अलावा अंग्रेजी शराब की बिक्री पर भी कार्रवाई हो. विधायक ने यह भी बताया कि यहां सभी का कमीशन बंधा हुआ है. इस कारण कार्रवाई नहीं होती है. शिकायत यह भी मिली है कि यहां शराब की कीमत भी दोगुना लिया जाता है. दोगुना कीमत में ही सभी का कमीशन बंधा हुआ है. विधायक ने कहा है कि रायडीह, चैनपुर, डुमरी व जारी प्रखंड के जिन जिन होटल, ढाबा व रेस्टोरेंट में अंग्रेजी शराब की अवैध बिक्री हो रही है. अगर उसपर रोक नहीं लगता है, तो संबंधित क्षेत्र के अधिकारी व उत्पाद विभाग के खिलाफ जांच कराने के लिए सरकार को पत्राचार किया जायेगा. जांच में प्रखंड से लेकर जिला में बैठे कई अधिकारी नपेंगे. चैनपुर व रायडीह में हादसे बढ़े हैं होटल, ढाबा व रेस्टोरेंट में अवैध तरीके से बिक रही अंग्रेजी शराब पीकर युव वर्ग तेज गति से वाहन चला रहे हैं. जिस कारण चैनपुर व रायडीह इलाके में सड़क हादसों की संख्या बढ़ रही है. क्योंकि, नशा में युवक सड़कों पर सरपट दौड़ते हैं. इस कारण इस क्षेत्र में कई युवकों की जान जा चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel