13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसान ब्रिक्स का उदघाटन

शहर से सटे डुमरडीह गांव में सोमवार को किसान ब्रिक्स का उदघाटन एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने किया.

22 गुम 33 में उदघाटन करते एसडीपीओ गुमला. शहर से सटे डुमरडीह गांव में सोमवार को किसान ब्रिक्स का उदघाटन एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने किया. अब लोगों को स्थानीय स्तर पर ईंट मिल सकेगी. मौके पर जगलाल प्रसाद, सुधांशू प्रसाद, चेंबर ऑफ कामर्स गुमला के अध्यक्ष राजेश सिंह, आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष दिलीपनाथ साहू, विकास सिंह, नवीन जायसवाल, किशोर जायसवाल, शिवम जायसवाल, मुकेश कुमार, प्रमोद कुमार सहित कई लोग थे. ज्योति संघ गुमला में हुई पूजा गुमला. नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा ज्योति संघ गुमला में विधि विधान के साथ की गयी. आचार्य सुधीर पांडेय, अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, नंदनकिशोर प्रसाद, नयन लाल व ईशा लाल द्वारा पूजा की गयी. मौके पर काफी संख्या में संघ के लोग थे. बॉक्साइट की लूटनीति के विरुद्ध 23 को नुक्कड़ सभा गुमला. बॉक्साइट माइंस रैयत मजदूर समिति बिशुनपुर के तत्वावधान में हिंडाल्को कंपनी की लूटनीति के विरुद्ध व माइंस क्षेत्र में सीएसआर के तहत पेयजल, स्कूल, अस्पताल, रोजगार, सड़क, इत्यादि बुनियादी सुविधाओं की बहाली की मांग को लेकर बिशुनपुर चौक में नुक्कड़ सभा 23 सितंबर को आयोजित की जायेगी. जिला प्रभारी शंकर उरांव ने बताया कि हिंडाल्को कंपनी द्वारा बॉक्साइट माइंस का संचालन करते हुए 50 साल से भी ज्यादा हो गये. उसके बावजूद अब तक स्कूल, अस्पताल, सड़क, सिंचाई, रोजगार देने की बात तो दूर पीने का साफ पानी भी अब तक जंगल पहाड़ में रहने वाले लोगों के लिए व्यवस्था नहीं की गयी है. जो क्षेत्र के आदिवासी मूलवासी के लिए दुर्भाग्य से कम नहीं है. वहीं सरकार व जिला प्रशासन हिंडाल्को कंपनी की इस मनमानी पर चुपी साधे बैठी है. माइंस क्षेत्र के लोगों का इस शोषण के विरुद्ध बॉक्साइट माइंस रैयत मजदूर समिति द्वारा आंदोलन की शुरुआत वीर जतरा टाना भगत की धरती बिशुनपुर से की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel