बिशुनपुर. पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवारा के तहत भाजपा बिशुनपुर मंडल द्वारा कार्यक्रम हुआ. मंडल अध्यक्ष जगत ठाकुर के नेतृत्व में जतरा टाना भगत स्मारक स्थल चिंगरी में स्वच्छता अभियान चलाया गया. मुख्य अतिथि अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद समीर उरांव ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा है. हमें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए. मंडल अध्यक्ष जगत ठाकुर ने कहा कि स्वच्छता अभियान के माध्यम से हम न केवल अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रख सकते हैं, बल्कि हम अपने समाज को भी स्वस्थ व स्वच्छ बना सकते हैं. मौके पर भिखारी भगत, मुखिया रामप्रसाद बड़ाइक, उपप्रमुख चंदन कुमार सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष केदार साहू, महामंत्री अजीत उरांव आदि मौजूद थे.
सहियाओं ने चलाया सफाई अभियान
डुमरी. पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर डुमरी मुख्यालय परिसर में गुरुवार को जल सहिया द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया. जल सहियाओं ने मुख्यालय गेट व परिसर में बने चबूतरा के आसपास साफ-सफाई की. वहीं जल सहियाओं ने स्वच्छता के प्रति सामूहिक शपथ ग्रहण किया. साथ ही स्वच्छता को अपनी दिनचर्या व जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया. अभियान में पंचायत सचिव शैलेंद्र मिश्रा, जेइ पुनीत एक्का, धनंजय सिंह आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

