14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली अनिल खेरवार बिशुनपुर से गिरफ्तार, 7 साल से थी तलाश, लेवी के 65 हजार रुपये भी बरामद

Crime News, Jharkhand News, Gumla News : गुमला के बिशुनपुर थाना की पुलिस ने भाकपा माओवादी के नक्सली उपर हपाद निवासी अनिल खेरवार उर्फ प्रकाश उर्फ नौथा को गिरफ्तार किया है. अनिल खूंखार नक्सली है. वह नक्सली कमांडरों के लिए लेवी वसूली करता है और लेवी का पैसा नक्सलियों तक पहुंचाता है. इसके अलावा लैंड माइंस व अन्य घातक बम बनाने के लिए अनिल विस्फोटक व अन्य सामग्री नक्सलियों तक पहुंचाता है. पुलिस को पिछले 7 साल से अनिल की तलाश थी.

Crime News, Jharkhand News, Gumla News, गुमला (दुर्जय पासवान) : गुमला के बिशुनपुर थाना की पुलिस ने भाकपा माओवादी के नक्सली उपर हपाद निवासी अनिल खेरवार उर्फ प्रकाश उर्फ नौथा को गिरफ्तार किया है. अनिल खूंखार नक्सली है. वह नक्सली कमांडरों के लिए लेवी वसूली करता है और लेवी का पैसा नक्सलियों तक पहुंचाता है. इसके अलावा लैंड माइंस व अन्य घातक बम बनाने के लिए अनिल विस्फोटक व अन्य सामग्री नक्सलियों तक पहुंचाता है. पुलिस को पिछले 7 साल से अनिल की तलाश थी.

रविवार (31 जनवरी, 2021) को गुमला एसपी के निर्देश पर बनारी और बनालात सड़क पर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. तभी अनिल को पकड़ा गया है. गुमला अनुमंडल के एसडीपीओ मनीषचंद्र लाल और इंस्पेक्टर श्याम मंडल ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि एक भाकपा माओवादी उग्रवादी लेवी वसूल कर लेवी के रुपये के साथ बिशुनपुर की तरफ से बनालात एक काले रंग की बाईक से जा रहा है.

सूचना के आधार पर वाहन जांच शुरू किया गया. तभी एक बाइक चालक पुलिस को देखते ही बाइक घुमाकर भागने लगा. तत्काल पुलिस जवानों ने उसे खदेड़कर पकडा. उसके पास बाईक में टंगा थैले की तलाशी लेने पर उपरोक्त सामान बरामद किया गया है. माओवादी अनिल खेरवार के खिलाफ बिशुनपुर में एक हत्या और आर्म्स एक्ट का मामला लंबित है.

Also Read: Jharkhand Divyang News : कोरोना काल में की समाज सेवा, झारखंड के गुमला के निःशक्त हरेंद्र कुमार को मिला सबल शाइनिंग स्टार अवार्ड
नक्सली के पास से बरामद सामान

गिरफ्तार नक्सली के पास से पुलिस ने लेवी के 65 हजार रुपये, बाइक (JH 07 K 7684), 5 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, एक किलो लोहे की कांटी, 4 काला सेलोटैप, एक क्लिनशिंग जेल, एक एलोवेरा, एक रेती, एक पेचकस, तीन माओवादी का लेटर पैड जिस पर कोयल शंख जोनल कमेटी लिखा हुआ, 2 सिम लगा मोबाइल, पेपर में लपेटा हुआ 4 पीस सफेद रंग का एसजी 80 एक्सपलोसिव (ICI India Exclusive Business Gomia लिखा हुआ), 9 वोल्ट का 2 पीस बैटरी बरामद किया है.

ठेकेदार से वसूले 75 हजार रुपये

एसडीपीओ ने बताया कि बरामद रुपये के बारे में पूछने पर अनिल खेरवार ने बताया कि बोरांग से कटिया टेमरकरचा तक रोड निर्माण का कार्य एक करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से हो रहा है. काम शुरू करने के एवज में पूर्व में ठेकेदार को रवींद्र गंझू ने जान मारने की धमकी देकर 10 प्रतिशत लेवी देकर काम शुरू करने की बातें कही थी. जिसके एवज में ठेकेदार से 75 हजार रुपये लेवी वसूल किये थे. इस लेवी के रुपये से 10 हजार रुपये अपनी बेटी के स्कूल घाघरा में फीस के रूप में जमा किये हैं. 65 हजार रुपये बचा है. पूर्व में भी ठेकेदार द्वारा 50 हजार रुपये एवं बम विस्फोटक का सामान भाकपा माओवादियों को पहुंचाया है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें