घाघरा. घाघरा प्रखंड के देवाकी नर्सरी बागान में झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा की एक महत्वपूर्ण तैयारी सह समीक्षा बैठक हुई. बैठक में घाघरा प्रखंड कमेटी के सभी पदाधिकारी व जिला कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में आगामी आठ फरवरी 2026 को आयोजित होने वाले झारखंड आंदोलनकारियों के महाजुटान सह मिलन समारोह की तैयारियों पर चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि आयोजन के अवसर पर घाघरा के चांदनी चौक एवं देवाकी पर्यटक स्थल पर तोरण द्वार का निर्माण किया जायेगा. अतिथियों के स्वागत के लिए खोड़हा आदिवासी कला संस्कृति दल द्वारा नगाड़ा व मांदर के साथ पारंपरिक स्वागत किया जायेगा. सभी आंदोलनकारियों का स्वागत जुलूस के साथ नर्सरी बागान स्थित मंच तक लाया जायेगा. तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए 11 जनवरी 2026 को घाघरा के कला सांस्कृतिक भवन में एक आवश्यक बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को उनकी जिम्मेवारी एवं कार्यभार सौंपे जायेंगे. मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग झारखंड सरकार के मंत्री चमरा लिंडा, परिवहन एवं भू-राजस्व विभाग के झारखंड सरकार मंत्री दीपक बिरुवा होंगे. मुख्य संरक्षक एवं कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार भगत ने कहा है कि इस महाजुटान में गुमला जिला समेत झारखंड के विभिन्न जिलों से हजारों की संख्या में पुराने एवं चिह्नित झारखंड आंदोलनकारी भाग लेंगे. आयोजन की सफल व्यवस्था के लिए घाघरा प्रखंड एवं जिला स्तर पर लगातार बैठकों का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही विभिन्न प्रखंडों में भी तैयारी बैठकें की जा रही हैं. बैठक में मनोज कुमार भगत मुख्य संयोजक, लालदेव भगत संरक्षक, राजकुमार भगत प्रखंड अध्यक्ष, सुरेश भगत प्रखंड सचिव, मारवाड़ी उरांव प्रखंड उपाध्यक्ष, ओम प्रकाश मिश्रा कार्यालय सचिव, हरि भगत सहसचिव, सक्रिय सदस्य दशरथु उरांव, विनोद उरांव, सुनील उरांव, रामेश्वर उरांव, भारत कुमार एवं कार्मिला तिर्की उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

