गुमला. गुमला थाना परिसर में शुक्रवार को एसडीओ राजीव नीरज, एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव व थाना प्रभारी महेंद्र कुमार करमाली की अध्यक्षता में शहर के गैर लाइसेंसी व लाइसेंसी दुर्गा पूजा पंडाल समिति के अध्यक्ष व साउंड संचालक के साथ बैठक हुई. इसमें शहर के लाइसेंसी पंडाल सनातन दुर्गा पूजा समिति जशपुर रोड, ज्योति संघ, अरुणोदय संघ, शक्ति संघ, मां विश्व भारती संघ, भारतीय नवयुवक संघ, श्रीबड़ा दुर्गा मंदिर, दुर्गा पूजा समिति डुमरडीह और गैर लाइसेंसी मां भवानी संघ कुम्हार ढलान, देवी मंदिर, दुर्गा समिति, रामनगर दुर्गा पूजा समिति, लक्ष्मण नगर जय मां दुर्गा पूजा समिति, करौंदी बाजार समिति परिसर, बड़ा दुर्गा मंदिर समिति टोटो, अनामिका दुर्गा पूजा समिति टोटो, दुर्गा पूजा समिति कोटाम, दुर्गा पूजा समिति पतगच्छा, न्यू एकता क्लब दुर्गा पूजा समिति खरका, खोरा दुर्गा पूजा समिति, दुर्गा पूजा समिति मुरकुंडा, दुर्गा पूजा समिति भरदा, दुर्गा पूजा समिति कोटेंगसेरा, दुर्गा पूजा समिति कुलाबीरा, दुर्गा पूजा समिति पतिया, दुधेश्वरी धाम दुर्गा पूजा समिति गुमला के लोग शमिल थे. एसडीओ राजीव नीरज ने बैठक में मौजूद लोगों को राज्य स्तर से आयी गाइड लाइन को बताते हुए अमल करने की बात कही. साथ ही सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे और फेयर सेफ्टी टैंक रखने को कहा गया, ताकि जरूरत में काम आ सके. जिला दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष निर्मल गोयल ने तालाबों में अधिक पानी होने के कारण विसर्जन के दौरान जिला प्रशासन से तालाब में बैरिकेडिंग करने व गोताखोर उपलब्ध कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

