गुमला. जिला समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपायुक्त ने विभागीय कार्यों की समीक्षा के क्रम में विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन पर बल दिया. उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी एलएस को कार्य प्रगति का सही और समय पर फोटो साझा करने का निर्देश दिया. पोषण ट्रैकर एप की समीक्षा में उपायुक्त ने बीते माह के प्रदर्शन की तुलना की. साथ ही उसमें सुधार लाने की बात कही. हाइट व वजन मापी की समीक्षा में उपायुक्त ने कहा कि शत-प्रतिशत बच्चों का पोषण ट्रैकर एप में अपडेट होना चाहिए. सभी बच्चों का नियमित हाइट व वजन मापन सुनिश्चित हो. उपायुक्त ने कहा कि बच्चे का यदि वजन या लंबाई मापन नहीं हो रहा है, तो उसका कारण समेत रिपोर्ट अगली बैठक से प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. बिशुनपुर प्रखंड अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्यों की समीक्षा में उपायुक्त ने समय पर पोषण ट्रैकर एप में डेटा इंट्री सुनिश्चित करने के लिए सेविकाओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. चैनपुर प्रखंड में 17 बच्चों की इंट्री लंबित रहने पर उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सेविकाओं को सख्ती से समय पर इंट्री पूरी करने का आदेश दिया. वहीं सैम व मैम बच्चों की स्थिति पर चर्चा के दौरान उपायुक्त ने सभी एलएस को अपने-अपने क्षेत्र में चिह्नित बच्चों की संख्या प्रोफाइलिंग कर प्रस्तुत करने की बात कही. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सितंबर माह के अंत तक विशेष ड्राइव चला कर सभी सैम व मैम बच्चों के लिए ठोस कार्य किये जाये. सैम बच्चों के लिए उपचार से पहले और बाद की तस्वीरों को दर्ज करते हुए तीन माह का उपचार कार्ड तैयार रखने की बात कही. साथ ही पोषण आहार पैकेट बनाने व बच्चों के स्वास्थ्य की नियमित मॉनिटरिंग पर बल दिया. उन्होंने डॉक्टरों द्वारा मासिक जांच सुनिश्चित करने की बात कही. उपायुक्त ने सिविल सर्जन गुमला को डॉक्टर्स का रोटेशनल ड्यूटी चार्ट तैयार करने का निर्देश दिया. बैठक में मातृ वंदना योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़े जाने पर जोर दिया गया. उपायुक्त ने आधार कैंप से संबंधित समस्याओं की जानकारी सीधे जिला स्तर पर उपलब्ध कराने की बात कही. इसके अलावा बैठक में कन्यादान योजना, सेविका-सहायिका की नियुक्ति, आंगनबाड़ी केंद्रों की आधारभूत संरचनाओं के सुदृढ़ीकरण व पोषण वाटिका योजना की प्रगति पर चर्चा की गयी. उपायुक्त ने सभी अधिकारियों व कर्मियों से कहा कि वे बच्चों व महिलाओं के स्वास्थ्य व पोषण सुधार के लिए समर्पण भाव से कार्य करें तथा योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें. बैठक में उपविकास आयुक्त दिलेश्वर महतो, डीएसडब्ल्यूओ आरती कुमारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

