जारी (गुमला). जारी थाना क्षेत्र की सिकरी पंचायत के पुंडी गांव के किशोर टोप्पो (40) ने शनिवार की रात लगभग एक बजे अपनी पत्नी सलोनी टोप्पो (32) को हॉकी स्टिक से मार कर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते जारी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. वहीं आरोपी पति किशोर टोप्पो को गिरफ्तार कर थाना ले गयी. घटना के संबंध में मृतका के पुत्र आयुष टोप्पो ने बताया कि मम्मी व पापा शनिवार को किताम बाजार आलू बेचने गये थे. शाम के वक्त जब दोनों बाजार से घर आये, तो पापा नशे की हालत में चूर थे और शाम से ही दोनों के बीच लड़ाई-झगड़ा शुरू हो गया. खाना खाने के बाद फिर से मम्मी-पापा दोनों में लड़ाई होने लगी, तभी पापा ने हॉकी स्टिक उठा कर मम्मी के सिर समेत शरीर के कई जगहों पर मारना शुरू किया, जिससे मम्मी की मौके पर ही मौत हो गयी. घर में चिल्लाने की आवाज आने पर ग्रामीण मेरे घर पहुंचे. लेकिन पापा ने दरवाजा खोलने पर मुझे भी मारने की धमकी दी. मैं डर से एक कोने में बैठ गया और रात भर पापा मम्मी के शव के पास बैठे रहे. सवेरे होने पर पूरे गांव के ग्रामीण मेरे घर आये और दरवाजा खोलने के लिए कहने लगे. लेकिन पापा ने मुझे डराते हुए दरवाजा नहीं खोलने की बात कहने लगे. लेकिन गांव वालों ने मिल कर घर के दरवाजा को तोड़ा तो देखा कि मम्मी मृत पड़ी है. पापा गांव वालों के चंगुल से भगाना चाहा. लेकिन ग्रामीणों ने पापा को पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने जारी थाना प्रभारी सूचना दी. जारी थाना प्रभारी आदित्य कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंच मामले की जानकारी ली. जारी थाना प्रभारी आदित्य कुमार ने कहा कि आरोपी घटना के पूर्व नशे की हालत में था और उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है. आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है. पूछताछ के बाद ही कुछ पता चलेगा.
कुआं से बरामद हुआ महिला का शव
घाघरा. थाना क्षेत्र के लालपुर गांव से घाघरा पुलिस ने रविवार की देर शाम को 52 वर्षीय चिंतामुनी का शव बरामद किया है. थानेदार तरुण कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर उक्त स्थल पहुंच कर शव को कुआं से निकाल कर थाना लाया गया है. देर शाम होने के कारण सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा. उन्होंने बताया कि वह घर पर अकेली रहती थी. उसका दो बेटा है, जो बाहर काम करता है. चिंतामुनि के घर से लगभग 500 मीटर दूरी पर उसका एक आम का बागान है. बागान के बीच में एक कुआं है. उसी कुआं से शव को बरामद किया गया. शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पिछले 8-10 दिन पूर्व ही कुआं में गिरने से मौत हुई होगी. घटना के बाद मृतका का बेटा जो रांची में रहता है. वह देर शाम थाना पहुंचा. ग्रामीणों ने बताया कि वह पिछले 8-10 दिनों से नहीं दिख रही थी और वह हमेशा अपने आम के बागान में जाकर दिन बिताया करती थी. इससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि कुआं के किनारे काम करने के दौरान फिसल कर गिरने से मौत हुई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

