9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेल से बढ़ता है अनुशासन, स्वास्थ्य व आत्मविश्वास : चीफ जस्टिस

जिला स्तरीय कृष्णा उरांव स्मृति एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन

गुमला. खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड रांची एवं जिला प्रशासन गुमला के संयुक्त तत्वावधान में युवाओं को नशामुक्त व क्रियाशील बनाने तथा उन्हें नशा के विरुद्ध जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम गुमला में एक दिवसीय जिला स्तरीय कृष्णा उरांव स्मृति एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में जिले भर से काफी संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि झारखंड उच्च न्यायालय रांची के चीफ जस्टिस गौतम कुमार चौधरी, पीडीजे गुमला धुव्र चंद मिश्र, डीसी प्रेरणा दीक्षित, एसपी हारिश बिन जमां, डालसा सचिव राम कुमार लाल गुप्ता, डीसीएलओ राजीव कुमार व डीएसओ प्रवीण कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जला और स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया. मुख्य अतिथि चीफ जस्टिस गौतम कुमार चौधरी ने कहा कि जब किसी महापुरुष के नाम से कोई दिवस मनाया जाता है, तो वह सिर्फ एक फॉर्मलिटी नहीं होती, बल्कि उनके किसी खास विचार को अपने जीवन में उतार सके इसलिए यह मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि विश्वास की एक उम्र होती है. 1984 में मैंने स्वामी विवेकानंद जी का एक मैसेज पढ़ा. उस समय मेरी सेना में बहाली हुई थी. मैं बनारस में था. बनारस में ही स्टेशन पर मैंने स्वामी विवेकानंद जी का मैसेज पढ़ा. स्वामी विवेकानंद जी कहते हैं कि जिससे शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक क्षमता का नुकसान होता है, उससे दूर रहें और जिससे आप मजबूत होते हैं, उसे आत्मासात करें. इस मैसेज ने जीवन में गहरा प्रभाव डाला. चीफ जस्टिस ने खिलाड़ियों में खेल के प्रति उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि खेल में असीम संभावनाएं हैं. खेल के क्षेत्र में आप अपना नाम इंटरनेशनल लेबल तक बना सकते हैं और यदि एक अच्छे खिलाड़ी नहीं बन पाये. लेकिन खेल से आपका शरीर तंदरुस्त और फुर्तीला रहता है. इस कारण आप सेना में जा सकते हैं. खेलकूद अनुशासन, स्वास्थ्य व आत्मविश्वास को बढ़ावा देता है. उन्होंने खिलाड़ियों को नशापान से दूर रहने के लिए प्रेरित किया. कहा कि इससे पहले वे गुमला में एक नशामुक्ति कार्यक्रम में शामिल हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने देखा है कि अपराधी एक पेशेवर होता हैं और एक पेशेवर नहीं होता है. जो पेशेवर अपराधी नहीं होते हैं, वे नशा में अपराध कर बैठते हैं. जिसकी सजा या तो मौत या तो आजीवन कारावास होती है. नशा व्यक्ति का जीवन बर्बाद कर अपराध की ओर ले जाता है. इसलिए इसका त्याग बहुत जरूरी है. कार्यक्रम के दौरान चीफ जस्टिस ने नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए शपथ दिलायी.

अपने लक्ष्य के प्रति जुनून रखें : उपायुक्त

डीसी प्रेरणा दीक्षित ने कहा कि गुमला की धरती ने अनेक महान व्यक्तित्व दिये हैं, जिन्होंने अपने परिश्रम और जुनून से जिले का नाम रोशन किया है. उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रह कर लक्ष्य के प्रति निरंतर प्रयास करने और अपने सपनों को साकार करने का आह्वान किया. साथ ही बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए जिले में चल रहे बोर्ड एग्जाम विजय अभियान की चर्चा करते हुए इस वर्ष मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों से मन लगा कर तैयारी करने को कहा.

बच्चों व युवाओं नशामुक्त व क्रियाशील बनाना है : एसपी

एसपी हारिश बिन जमां ने गुमला जिला खेल नगरी के नाम से जाना जाता है. इस खेल में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए स्वामी विवेकानंद जी की जयंती युवा दिवस के अवसर पर एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है. इसका उद्देश्य यहां के बच्चों व युवाओं को नशामुक्त व क्रियाशील बनाना एवं उन्हें नशा के विरुद्ध जागरूक करना है, ताकि आप अपना भविष्य बेहतर बना सकें. उन्होंने खिलाड़ियों से नशापान से दूर रहने की अपील की.

विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

एथलेटिक्स की विभिन्न प्रतियोगिताओं के दौरान खिलाड़ियों के बीच 100 मीटर, 400 मीटर व 800 मीटर रेस, लांग जंप व शॉट पुट समेत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. सभी प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.

संवेदनशील साक्षी सहायता एवं बयान केंद्र का उदघाटन

चीफ जस्टिस गौतम कुमार चौधरी ने कोर्ट परिसर गुमला में संवेदनशील साक्षी सहायता एवं बयान केंद्र (बाल मैत्री प्रतीक्षालय) का उदघाटन किया. यह केंद्र विशेष रूप से बच्चों एवं संवेदनशील साक्षियों को सुरक्षित, सहज व अनुकूल वातावरण में बयान दर्ज कराने की सुविधा उपलब्ध करायेगी, जिससे उन्हें न्यायिक प्रक्रिया के दौरान मानसिक सहयोग व संरक्षण मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel