7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेएलकेएम के हाथों ही होगा झारखंड का विकास : अनूप फ्रांसिस

जेएलकेएम की बैठक सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन

घाघरा. प्रखंड के देवाकी बाबाधाम पतरा में जेएलकेएम की बैठक सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया. कार्यक्रम में लोहरदगा व गुमला जिले के कार्यकर्ता मौजूद थे. बैठक में पार्टी को पूरे राज्य में अव्वल स्थान दिलाने पर चर्चा की गयी. पार्टी के प्रदेश सचिव अनूप फ्रांसिस कुजूर ने कहा नववर्ष में नयी ऊर्जा के साथ कार्यकर्ता पार्टी हित में काम करें. उन्होंने कहा कि जेएलकेएम के एकमात्र विधायक जयराम महतो पूरे राज्य के हित के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. कई पार्टी आम जनता को भ्रमित कर रही है कि महतो आदिवासी बनना चाहते है. यदि महतो आदिवासी बनते हैं, तो इसका लाभ हम सभी आदिवासियों को मिलेगा और आरक्षण का लाभ हम बेहतर तरीके से ले पायेंगे. आने वाले समय में पूरे राज्य में हमारी पार्टी के विधायक होंगे. कहा कि जेएलकेएम के हाथों ही झारखंड का विकास होगा, बाकी सभी पार्टियां झारखंड को लूटने में लगी है. वर्तमान में एक विधायक है, जिसने सभी पार्टियों के पसीने छुड़ा दिये हैं. मौके पर केंद्रीय महासचिव युवा मोर्चा सनी संदीप तिग्गा, जिलाध्यक्ष शालिंद्र उरांव, बीरेंद्र लोहरा, संतोष बड़ाइक, सुरेंद्र एक्का, संजय उरांव, बप्पी उरांव, पवन साहू, रामप्रसाद साहू, मंतू मुंडा, बेंझू उरांव, बीरेंद्र उरांव, सौरभ कुमार प्रसाद, यशोदा उरांव, प्रियंका उरांव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel