गुमला. गुमला पॉलिटेक्निक कॉलेज में सोमवार को भारत रत्न सह महान सिविल इंजीनियर सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती (सप्तम अभियंता दिवस) मनायी गयी. इसको लेकर कॉलेज में प्रोजेक्ट मॉडल प्रदर्शनी लगायी गयी. प्रदर्शनी में कॉलेज के मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल, माइनिंग, ऑटोमोबाइल, बीसीए समेत विभिन्न शाखाओं के छात्रों ने 80 से अधिक प्रभावशाली प्रोजेक्ट के मॉडलों की प्रदर्शनी लगायी. प्रदर्शनी में छात्रों की वैज्ञानिक सोच व नवाचार देखने को मिली. इंजीनियरिंग शाखाओं के छात्रों द्वारा पर्यावरण के अनुकूल विद्युत प्रणालियों से लेकर अत्याधुनिक यांत्रिक डिजाइन तक बनाये गये थे. कई प्रोजेक्ट मॉडल उद्यमिता व्यवसाय विकास के लिए बनाये गये थे. सभी परियोजनाएं वर्तमान की आधुनिक दुनिया के वास्तविक जीवन के अनुप्रयोग के आधार पर विकसित की गयी थी. कार्यक्रम में शामिल विभिन्न स्कूलों के छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इससे पूर्व प्रदर्शनी का उदघाटन मुख्य अतिथि डीएफओ अहमद बेलाल अनवर व विशिष्ट अतिथि एसी शशिंद्र कुमार बड़ाइक ने दीप जला कर व सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की तस्वीर पर पुष्पार्चन कर किया. अतिथियों ने मॉडल प्रदर्शनी में सर्वश्रेष्ठ मॉडलों की प्रदर्शनी लगाने वाले छात्रों को सम्मानित किया. मुख्य अतिथि डीएफओ अहमद बेलाल अनवर ने सभी प्रतिभागियों को उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि तकनीकी संगोष्ठियों, नवाचार व सामुदायिक सहभागिता की पहलों ने न केवल आयोजन को समृद्ध बनाया है, बल्कि अन्य सभी छात्रों व पूरी इंजीनियरिंग समुदाय के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है. उन्होंने छात्रों से कहा कि आप जो भी करें, पूरी ईमानदारी व अनुशासन से करें, आपको सफलता जरूर मिलेगी. विशिष्ट अतिथि एसी शशिंद्र कुमार बड़ाइक ने छात्रों को उद्यमिता के प्रति प्रोत्साहित किया. पॉलिटेक्निक कॉलेज के निदेशक अभिजीत कुमार ने सभी अतिथियों, संकाय सदस्यों व छात्रों के प्रति आभार जताया. साथ ही छात्रों को अतिथियों द्वारा बतायी गयी बातों पर अमल करने तथा हमेशा लक्ष्य ऊंचा रखने और नवाचार व उत्कृष्टता की दिशा में और अधिक परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में प्राचार्य डॉक्टर शिबा नारायण साहू, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अजीत कुमार शुक्ला, संचालन प्रबंधक अमित रंजन आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

