गुमला. जीएसटी में बदलाव से गुमला के व्यापारियों में खुशी है. जीएसटी पांच प्रतिशत व 18 प्रतिशत जीएसटी की दर करने पर व्यापारियों से अपनी राय दी है. अधिकांश व्यापारियों ने कहा है कि इससे व्यापारियों के अलावा आम जनता को काफी फायदा होगा. परंतु, पुराने स्टॉक में जीएसटी तय नहीं होने से गुमला के कई व्यापारी असमंजस में हैं. प्रभात खबर प्रतिनिधि जॉली विश्वकर्मा ने व्यापारियों से बात की. प्रस्तुत है, प्रमुख अंश.
सामान के दामों में कमी आयेगी : दामोदर
चेंबर ऑफ कामर्स गुमला के पूर्व अध्यक्ष दामोदर कसेरा ने कहा कि जीएसटी में बदलाव होने से आम जनता को लाभ मिलेगा. आम जनता की रोजमर्रा की जरूरत के सामान के दामों में कमी आयेगी. जिससे उनका आर्थिक बोझ कम होगा. सरकार ने जनता के हित में बड़ा कदम उठाया है.
व्यापारियों को नुकसान नहीं होगा : निर्मल
व्यापारी निर्मल कुमार गोयल ने कहा कि जीएसटी में बदलाव होने से आम जनता को फायदा मिलेगा. व्यापारियों को भी इससे नुकसान नहीं होगा. बाजारों में रौनक बढ़ेगी. रोजमर्रा के सामानों को आम जनता को जीएसटी बढ़े या घटे लेना ही पड़ता है. लेकिन मोदी के प्रयास से बदलाव होने से आम जनता को लाभ मिलेगा.
पूर्व के स्टॉक में जीएसटी लगेगा या नहीं स्पष्ट नहीं : हिमांशु
चेंबर अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा तत्कालीन जीएसटी के दरों में कमी करने के कारण आम व्यापारियों तथा आम जनता में काफी हर्ष का माहौल है. अभी त्योहारों का मौसम है. दैनिक उपयोग के कई वस्तुओं के दामों में गिरावट आयी है. जिससे लोगों के ऊपर आर्थिक बोझ बहुत कम होगा.
टैक्स के स्लैब से छुटकारा मिलेगा : अनमोल
रोटरी क्लब ऑफ गुमला के सचिव सह व्यापारी अनमोल कुमार गुप्ता ने कहा है कि जीएसटी में बदलाव होने से आम जनता को लाभ मिलेगा. वहीं व्यापारियों को विभिन्न तरह के टैक्स के स्लैब से छुटकारा मिलेगा. इससे बाजारों में रौनक बढ़ेगी. व्यापार क्षेत्र में क्रांति आयेगी. पर्व में खूब खरीदारी की उम्मीद है.
आम जनता को लाभ मिलेगा : लोहानी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

