9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व वार्ड कमिश्नर के गोदाम से चोरी का सामान बरामद

गजिया सेठ की दुकान से हुई चोरी के 31 पीस नगाड़ा कवर को पुलिस ने किया बरामद

गुमला. शहर के मेन रोड स्थित प्रिया हार्डवेयर दुकान के संचालक सह पूर्व वार्ड कमिश्नर उज्जवल केशरी के गोदाम से चोरी का 31 पीस नगाड़ा का खोल पुलिस ने बरामद किया है. अगस्त माह में शहर के धोबी मोहल्ला स्थित गजिया सेठ के गोदाम से नगाड़ा खोल की चोरी हुई थी. इसके बाद गाजिया सेठ दुकान के संचालक अमित साबू ने गुमला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले में अनुसंधान शुरू की और चार चोरों को हिरासत में लिया. पूछताछ में चोरों ने बताया कि चोरी का सारा समान प्रिया हार्डवेयर दुकान के संचालक को बेची है. इसके बाद पुलिस ने मंगलवार को अचानक मेन रोड स्थित प्रिया हार्डवेयर दुकान पहुंच छापेमारी की. छापामारी में प्रिया हार्डवेयर के गोदाम से चोरी का नगाड़ा बरामद हुआ है. पुलिस ने सभी सामानों को बरामद कर टेंपो में लादकर थाना ले गयी. हालांकि गुमला पुलिस इस मामले में अभी और छापेमारी अभियान चला कर चोरी के अन्य सामान बरामद करने की जानकारी दी है. पुलिस ने कहा है कि अभी इस चोरी मामले में कार्रवाई चल रही है. इसमें कुछ और सामान बरामद होने की उम्मीद है.

एक लाख रुपये के सामान की हुई थी चोरी

शहर के लक्ष्मी नारायण रामचंद्र उर्फ गजिया सेठ दुकान के संचालक अमित साबू ने गुमला थाना में एक सप्ताह पूर्व लिखित आवेदन सौंप कर 45 से 50 पीस नगाड़ा के खोल की चोरी, एक बड़ा लोहा वजन 80 किलो व आठ बोरा रस्सी की चोरी का गुमला थाना में प्राथमिक दर्ज करायी थी, जिसकी कीमत उन्होंने नगाड़ा खोल की कीमत 40 हजार, आठ बोरा रस्सी की कीमत 40 हजार व 80 किलो लोहे के रड की कीमत 30 हजार रुपये लगायी थी. इसके तहत कुल एक लाख, 10 हजार रुपये के सामानों की चोरी की शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस व व्यापारी अमित साबू के प्रयास से पुलिस ने चार चोरों को हिरासत में लिया है. उनकी निशानदेही पर शहर के मेन रोड निवासी पूर्व वार्ड पार्षद उज्जवल केसरी के प्रिया हार्डवेयर एंड पेंट्स की दुकान के गोदाम से चोरों के निशानदेही पर 31 पीस नगाड़ा खोल पुलिस ने बरामद किया है.

थाना प्रभारी ने कहा

गुमला सदर थाना के थानेदार महेंद्र कुमार करमाली ने कहा कि पुलिस चार युवकों को हिरासत में ली है. लेकिन अभी तक पूछताछ पूरी नहीं हुई है. पूछताछ पूरी होने के बाद मामले का खुलासा होगा. उन्होंने कहा कि यह अभियुक्त अन्य चोरी कांड के आरोपी हो सकते हैं. इसलिए पूछताछ में समय लग रहा है. उन्होंने कहा कि अभी तक चोरी की सामग्री खरीदने वाले को हिरासत में नहीं लिया गया है. मामले का उद्भेदन के बाद आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. चोरी का सामान खरीदने वाले भी दोषी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel