21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुमला में बकरे की बलि के दौरान फरसा की बेंत टूटकर लगने से चार साल के बच्चे की मौत

दीपक उरांव का पुत्र विमल उरांव भी भीड़ के आगे खड़ा होकर बकरे की बलि देख रहा था. इसी दौरान पुराने फरसे की बेंत टूट गयी. लोहे की बेंत टूटने के बाद सीधे विमल की छाती पर लगी और वह घायल हो गया. परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही विमल ने दम तोड़ दिया.

झारखंड के गुमला जिला के घाघरा थाना स्थित लालपुर गांव (Lalpur Village) में दुर्गा पूजा (Durga Puja) की नवमी तिथि को बकरे की बलि के दौरान फरसा की बेंत टूटकर लगने से चार साल के विमल उरांव की मौत हो गयी. लालपुर गांव के देवी मंडप (Devi Mandap Lalpur) के समीप बकरे की बलि दी जा रही थी. सैंकड़ों लोगों की भीड़ वहां मौजूद थी.

फरसा का बेंत विमल की छाती पर लगा

दीपक उरांव का पुत्र विमल उरांव भी भीड़ के आगे खड़ा होकर बकरे की बलि देख रहा था. इसी दौरान पुराने फरसे की बेंत टूट गयी. लोहे की बेंत टूटने के बाद सीधे विमल की छाती पर लगी और वह घायल हो गया. परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही विमल ने दम तोड़ दिया.

Also Read: Jharkhand Mob Lynching! झारखंड के गुमला में एजाज खान की मॉब लिंचिंग का सच, एसपी ने दिया ये बयान

घाघरा थाना की पुलिस कर रही है जांच: पुलिस अधीक्षक

गुमला के एसपी डॉक्टर एहतेशाम वकारिब ने कहा कि पूरे मामले की घाघरा थाना की पुलिस जांच कर रही है. देवी मंडप में बकरे की बलि के दौरान फरसे की बेंत टूटने की वजह से बच्चे को चोट लगी. उसके बाद अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी.

पुलिस को शव देने से ग्रामीणों का इंकार

यहां बता दें कि घटना की सूचना मिलने पर घाघरा थाना की पुलिस लालपुर गांव पहुंची. पुलिस जब बच्चे के शव को कब्जे में ले रही थी, तो ग्रामीणों ने शव को पुलिस को सौंपने से मना कर दिया. ग्रामीणों ने कहा कि यह कोई हत्या नहीं है. यह एक हादसा है. पुलिस द्वारा काफी समझाने के बाद बच्चे को शव को परिजनों ने पुलिस को सौंपा. बताया जा रहा है कि बच्चे को चोट लगने के बाद भी बकरे की बलि की धर्मविधि नहीं रुकी थी. इस घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया है.

रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel