27 गुम 22, 23, 24 व 25 में घायल लोग प्रतिनिधि, डुमरी डुमरी प्रखंड में दो अलग-अलग हादसे में जीजा व साली सहित चार लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पहली घटना चैनपुर बाजार से घर लौटने के क्रम में करमटोली गांव के समीप घटी. बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गये. घायलों में सिरमी डुमरी निवासी सह चालक अमित चीक बड़ाइक (22) व उसकी साली देवकी कुमारी (24) है. दोनों घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सीएचसी डुमरी में भरती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद अमित को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. जबकि देवकी कुमारी का इलाज सीएचसी डुमरी में चल रहा है. दूसरी घटना डुमरी के नवाडीह चौक से टांगीनाथ मोड़ के बीच में टांगरडीह बस्ती के समीप घटी. बाइक से अनियंत्रित होकर गिरने से मनोरा जशपुर निवासी राजू प्रजापति (28) व सचिन नायक (27) घायल हो गये. जिसे स्थानीय लोगो के सहयोग से सीएचसी डुमरी में भरती कराया गया. जहां इनका इलाज चल रहा है. ये लोग अपने गांव मनोरा से पूजा करने टांगीनाथ धाम जा रहे थे. तभी हादसा हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

