22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जहारत असारी के घर में लगी आग, बाल-बाल बचे लोग

सिसई प्रखंड के लरंगो टंगराटोली गांव निवासी जहारत अंसारी के खपरैल मकान में गत शनिवार की रात भीषण आग लगने से मकान सहितरखे सभी समान जलकर राख हो गया.

प्रतिनिधि, सिसई

सिसई प्रखंड के लरंगो टंगराटोली गांव निवासी जहारत अंसारी के खपरैल मकान में गत शनिवार की रात भीषण आग लगने से मकान सहितरखे सभी समान जलकर राख हो गया. जिस समय मकान में आग लगी और आग की लपटे ऊंची-ऊंची उठ रही थी. उस समय मकान के अंदर पांच छोटे-छोटे बच्चे सहित परिवार के 14 सदस्य गहरी नींद में सोये हुए थे. गनीमत रही कि सभी ने समय रहते मकान से भागकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे नही तो बड़ा हादसा हो सकता था. आग कैसे लगी यह किसी को पता नहीं चल पाया है. जहारत अंसारी ने बताया कि रात करीब तीन बजे आग की तपिश व कमरे से उठता धुआं की गंध से बड़ों की नींद खुली. कमरे के अंदर आग की लपटें देख उन्होंने आनन-फानन में बच्चों को उठाकर सभी कमरे से भागकर बाहर निकल गये. आग इतना विकराल था कि देखते ही देखते मकान में लगे लकड़ी, बांस व खपड़ा जलकर गिरने लगा. मकान के अंदर रखे समानों के जलने से ऊंची-ऊंची आग की लपटे निकलने लगी और कुछ ही देर में सभी समान जलकर राख हो गया. जहारत ने बताया कि वह गरीब आदमी है. किसी तरह खपड़ैल घर मे सिर छिपाकर बेटे-बहुओं के साथ मेहनत मजदूरी कर परिवार चलाता था. इस आगजनी में इसका सभी तरह की जमा पूंजी जलकर खत्म हो गया. आगजनी में मजदूरी व बकरी बेचकर कमरे में रखे 40 हजार नगद, साल भर का अनाज, बेड बिस्तर, कपड़ा, जमीन जगह सहित सभी तरह के कागजात जलकर नष्ट हो गया. अब जहारत को परिवार के भरण-पोषण और बरसात में रहने की चिंता सता रही है. इधर, रविवार की सुबह घटना की सूचना मिलने पर मुखिया पति सह पूर्व मुखिया सुफल उरांव जहारत के घर पहुंचकर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. साथ ही पीड़ित परिवार को राशन, कंबल व जरूरत के अन्य सामान मुहैया कराया और उनके रहने की व्यवस्था करने में जुट गया था. इस संबंध में सिसई सीओ से भी संपर्क करने का प्रयास किया गया. लेकिन सीओ से संपर्क नहीं हो पाया. वहीं बीडीओ रमेश कुमार यादव ने कहा पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का प्रयास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel