15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

400 बच्चों को खिलायी गयी फाइलेरिया की दवा

400 बच्चों को खिलायी गयी फाइलेरिया की दवा

गुमला. संध्या रानी ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में फाइलेरिया उन्मूलन के तहत तीन से लेकर 14 वर्ष तक के लगभग 400 बच्चों को फाइलेरिया की दवा खिलायी गयी. सहिया पिंकी पासवान व क्रिस्टीना तिर्की ने बच्चों को दवा खिलायी. निदेशक संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि यह दवा बच्चों के लिए आवश्यक है. इससे भविष्य में होने वाली हाथी पांव बीमारी से बचा जा सकता है. किसी को इसको खाने के बाद हल्का चक्कर, नींद आनी जैसी लगती है. लेकिन इससे डरने की बात नहीं है. उस समय बच्चों को अभिभावकों को नमक चीनी पानी का घोल बना कर पिलाना चाहिए. मौके पर प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद लाल, प्राचार्या मैत्री अधिकारी, विद्यार्थी समेत अभिभावक व शिक्षक मौजूद थे.

404 मरीजों की आंखों की जांच कर दी गयी दवा

गुमला. बाबा भगवान राम ट्रस्ट सोगड़ा जशपुर आश्रम व श्री सर्वेश्वरी समूह प्रार्थना गृह गुमला के संयुक्त तत्वावधान में गुमला प्रखंड के आंजन गांव स्थित उत्क्रमित मवि में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा व चश्मा वितरण शिविर लगाया गया. शिविर में नेत्र रोग से पीड़ित 404 मरीजों की जांच चिकित्सकों ने की. जबकि लगभग 407 ऐसे रोगियों की जांच भी चिकित्सकों द्वारा कर परामर्श दिया गया, जो अन्य बीमारियों से पीड़ित थे. रोगियों के नेत्र जांच के बाद 362 मरीजों को चश्मा व औषधि प्रदान की. शिविर में रांची के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ आनंद देव, जशपुर नगर के डॉ आरके सिंह, डॉ कुशवाहा, डॉ एलपी. मांझी व गुमला के डॉ अविनाश ने मरीजों की जांच व चिकित्सीय परामर्श दिया. इससे पूर्व अनुष्ठान आचार्य भोलानाथ दास ने कराया. मौके पर गुरुपद बाबा संभव राम, समीर सहाय, टप्पू, अखिलेश, प्रवीण कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष अजय प्रसाद, विजय सिन्हा, संजय महापात्र, अजय सिन्हा, श्रीकृष्ण गुप्ता, सुबोध दास, बीएन दास, आश्रम कुमार, नंद कुमार सिंह, श्यामा कांत मिश्र, पंकज गुप्ता, कुमार दीपांकर, अजय सिन्हा, सुरेंद्र सिंह, प्रवीण गुप्ता, महेंद्र, अशोक सिंह, मनोज गुप्ता, अशोक यादव, गौरी शंकर षाड़ंगी, संजय कुमार, उदय कुमार, अभय कुमार गुप्ता, प्रदीप, सागर उरांव, अनिल कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel