7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला में बिजली हादसा : मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये मुआवजे की घोषणा, घायलों का सरकारी खर्च पर होगा इलाज

गुमला शहर में बिजली तार की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत मामले में जिला प्रशासन ने मुआवजे की घोषणा की है. साथ ही घायल 10 मजदूरों का सरकारी खर्च पर इलाज होगा. डीसी व एसपी ने गुमला सदर हॉस्पिटल में घायलों से मिलने भी पहुंचे.

Jharkhand News (जगरनाथ/जौली, गुमला) : गुमला शहर में 11,000 बिजली की चपेट में आने से दो मृतक के परिजनों को प्रशासन 2-2 लाख रुपये मुआवजा देगा. साथ ही घायलों का सरकारी खर्च पर इलाज किया जायेगा. यह जानकारी गुमला डीसी शिशिर कुमार सिन्हा ने दी. घटना की सूचना के बाद गुमला डीसी श्री सिन्हा व एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब गुमला सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की.

डीसी ने सीएस डॉ राजू कश्यप व डीएस डॉ एके उरांव को मरीजों का बेहतर इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. डीसी श्री सिन्हा ने कहा कि घायलों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. उन्हें संपूर्ण इलाज की व्यवस्था का निर्देश दिया गया है. साथ ही कहा कि घटना के बाद डीएस, थानेदार व अन्य लोगों ने घायलों की मदद की है. उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा.

बता दें कि गुमला शहर में शुक्रवार की सुबह 9.15 बजे बड़ा हादसा हुआ है. गुमला शहर के डुमरटोली मुहल्ला में झूलते बिजली तार की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गयी. मृतकों में बंगरु गांव के रोशन खड़िया (34 वर्ष) व धोधरा गांव की अलका टोप्पो (20 वर्ष) है. जबकि 10 मजदूर घायल हैं.

Also Read: गुमला में बिजली तार की चपेट में आने से दो मजदूर की मौत, 10 घायल, गुस्साये लोगों ने NH 23 को किया जाम

इन घायलों में कार्तिक खड़िया बंगरु, सुरेंद्र गोप ममरला, संतोष लकड़ा उर्मी, मंगरी कुमारी धोधरा, बिंदु देवी बंगरु, बल्की लकड़ा धोधरा, रवि गोप ममरला, सोनी मिंज धोधरा, रजनी कुमारी धोधरा, सुमित उरांव धोधरा है. डुमर टोली मुहल्ला में घर ढलाई के लिए मजदूरों द्वारा मिक्सचर मशीन लगाया जा रहा था. तभी झूलते तार से मशीन सट गयी. जिससे मशीन पकड़कर धक्का दे रहे 12 मजदूरों को बिजली का जोरदार झटका लगा. जिससे घटनास्थल पर ही दो मजदूरों की मौत हो गयी.

इधर, घटना के बाद मजदूर व स्थानीय लोगों ने सिसई रोड एनएच 23 को जाम कर दिया. करीब एक घंटे तक सड़क जाम रही. एसडीओ रवि आनंद, एसडीपीओ मनीषचंद्र लाल, नगर परिषद के उपाध्यक्ष कलीम अख्तर, थानेदार मनोज कुमार जाम स्थल पहुंचे और लोगों को समझाकर सड़क जाम हटाया.

बिजली विभाग की लापरवाही से हादसा हुआ है : सांसद

सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि गुमला शहर के डुमरटोली में बिजली से जो हादसा हुआ है. यह दुःखद घटना है. इस घटना के पीछे बिजली विभाग की लापरवाही भी सामने आयी है. शहर में जगह जगह बिजली तार झूल रहा है. पूर्व में ही तार को ठीक करने के लिए कहा गया था. लेकिन, विभाग ने इसपर ध्यान नहीं दिया. जिसका नतीजा है. आज हादसा हो गया.

Also Read: लातेहार में असुर जनजाति के लोग नहीं मनाते दुर्गापूजा, दूसरे दिन करते हैं दशहरा करम पर्व,जानें क्या है मान्यता

बिजली विभाग अविलंब शहर के तारों को दुरुस्त करे. घटना को लेकर सांसद ने डीसी, एसपी व सीएस से फोन पर बात किया. सांसद ने डीसी से कहा कि मृतक व घायलों को मुआवजा दें. साथ ही सीएस से सभी घायलों के इलाज में समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. सांसद ने कहा है कि मृतक के परिजनों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाये.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें