बिशुनपुर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर बिशुनपुर में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीडीओ सुलेमान मुंडरी व विशिष्ट अतिथि महेंद्र भगत, समाजसेवी रवींद्र भगत, जिप सदस्य पवन उरांव, उप प्रमुख चंदन सिंह, मुखिया रामप्रसाद बड़ाइक व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सोनाली डेजी मिंज समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. बीडीओ सुलेमान मुंडरी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण व दूर-दराज क्षेत्र के लोगों तक स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ कराना है. स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रह कर ही एक स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है. अतिथियों ने लोगों से नियमित स्वास्थ्य जांच कराने व सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं व योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सोनाली डेजी मिंज ने लोगों से संतुलित आहार लेने, स्वच्छता का ध्यान रखने, नियमित स्वास्थ्य जांच कराने व बीमारी से बचाव के लिए दी गयी जानकारियों पर अमल करने की बात कही. स्वास्थ्य मेले में लोगों के विभिन्न रोगों की जांच, परामर्श, टीकाकरण, मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, आयुष सेवाएं समेत कई स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी. साथ ही मरीजों को नि:शुल्क दवा दी गयी. ग्रामीणों ने स्वास्थ्य मेला की सराहना की. कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों, सहिया, आंगनबाड़ी सेविकाओं व स्वयंसेवकों का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

