13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

..37 वर्षो से पोजेंगा में हो रहा मां दुर्गा की पूजा

पालकोट प्रखंड के पोजेंगा गांव में श्री दुर्गा पूजा की शुरुआत 37 वर्ष पूर्व हुई थी

महीपाल सिंह, पालकोट

पालकोट प्रखंड के पोजेंगा गांव में श्री दुर्गा पूजा की शुरुआत 37 वर्ष पूर्व हुई थी. शुभारंभ गांव के ही पूर्व मुखिया हरि सिंह, पूर्व मुखिया दिलू सिंह, पूर्व शिक्षक अनिरूद्ध सिंह, पूर्व शिक्षक दुखहरण साहू, बलभद्र साहू, गुलाब सिंह, लहरू सिंह, फिरू राम केवट, मखसूदन सिंह, समाज सेवी सूरज देव सिंह, महेंद्र साहू द्वारा किया गया था. उस समय मात्र 1300 सौ रुपये में मां दुर्गा की पूजा हुई थी. इस संबंध में समाजसेवी सूरज देव सिंह ने बताया कि हमलोग दो पूजा कमेटी के दो व्यक्ति महेंद्र साहू द्वारा मां की प्रतिमा लाने के लिए सिमडेगा आसनबेड़ा गये. वहां मां की प्रतिमा नहीं मिली. बसिया कोनबीर गये. वहां भी नहीं मिलने पर गुमला घाटो बगीचा गये. वहां से मां की प्रतिमा 125 रुपये में लेकर पोजेंगा गांव आये. तब से आज तक पोजेंगा गांव में श्री दुर्गा पूजा शुरू है. इस बार मुख्य संरक्षक पालकोट नागवंशीगढ़ के युवराज लाल देवव्रत नाथ शाहदेव हैं. संरक्षक सूरज देव सिंह, विनय कुमार कश्यप, अनिल साहू, दारोगा साहू, बलभद्र साहू, महादेव जायसवाल, परशुराम साहू, मनोहर साहू, चमन बड़ाइक, रामवरण साहू, हरिनाराययण सिंह, गोवर्धन साहू, लक्ष्मण साहू हैं. वहीं अध्यक्ष अरुण कुमार साहू, उपाध्यक्ष राजूरंजन साहू, सौरभ जायसवाल, सचिव संतोष कुमार ठाकुर, सचिव शंकर साहू, विवेक राम, कोषाध्यक्ष लव कुमार कश्यप हैं. पुरोहित लखन कुमार मिश्रा है. इसके अलावा इस बार नवमी नागपुरी कार्यक्रम व दशमी रावण दहन का भव्य कार्यक्रम आयोजन किया गया है. सूरज देव सिंह ने कहा है कि यहां पारंपरिक तरीके से मां दुर्गा की पूजा की जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel