बिशुनपुर. बिशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना क्षेत्र अंतर्गत जोभीपाठ गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. जोभीपाठ में शनिचरवा असुर (40) ने नशे में अपनी पत्नी रिसी असुर (35) की लोहे की रड से मार कर हत्या कर दी. घटना से पूरे गांव में शोक व आक्रोश का माहौल है. जानकारी के अनुसार शनिचरवा व रिसी के छह बच्चे हैं, जिनमें से एक बच्चा महज चार माह का है. रविवार की रात सभी बच्चे खाना खाकर सो चुके थे. पति-पत्नी घर में साथ बैठ कर शराब पी रहे थे. शराब के नशे में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि पति शनिचरवा ने गुस्से में आकर घर में रखे लोहे की रड से पत्नी रिसी के सिर पर मार दिया, जिससे रिसी की मौके पर ही मौत हो गयी. हत्या करने के बाद पति शव के पास ही रात भर बैठा रहा. गांव के लोगों की हत्या की जानकारी सोमवार की सुबह हुई. इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना गुरदरी थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची गुरदरी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. वहीं आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस घटना ने एक बार फिर घरेलू हिंसा व शराब के दुष्परिणामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं. पत्नी की मौत और पति के जेल जाने के बाद ग्रामीणों का कहना है कि घटना से छह मासूम बच्चे अनाथ जैसे हो गये हैं. उनका भविष्य अब अंधकारमय नजर आ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

