21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुरक्षित वाहन चलायें, जीवन बचायें

पॉलिटेक्निक कॉलेज में सड़क सुरक्षा पर कार्यक्रम आयोजित

गुमला. पॉलिटेक्निक कॉलेज में नये बैच के छात्रों के इंडक्शन प्रोग्राम के मौके पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को यातायात नियमों व सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व से परिचित कराना था. इस सत्र में जिला प्रशासन व परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया, जिन्होंने छात्रों को सड़क सुरक्षा पर जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, जिला परिवहन अधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल ने सड़क दुर्घटनाओं के भयावह आंकड़ों पर प्रकाश डाला. उन्होंने छात्रों को विशेष रूप से तीन घातक गलतियों से बचने की सलाह दी. डीटीओ ने सुरक्षित वाहन चलायें, जीवन बचायें के नारे पर जोर देते हुए कहा कि एक दुर्घटना सिर्फ व्यक्ति की जान नहीं लेती, बल्कि पूरे परिवार को तोड़ देती है. उन्होंने छात्रों को सरकारी प्रक्रिया के तहत सही तरीके से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के तरीके को समझाया. मोटर वाहन निरीक्षक रोबिन अजय सिंह ने हेलमेट के उपयोग के महत्व को और अधिक स्पष्ट किया. उन्होंने बताया कि कानून के अनुसार न केवल वाहन चालक बल्कि पिलियन राइडर को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य है. कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा प्रबंधक प्रभाष कुमार ने बीमा के वित्तीय पहलुओं पर एक संक्षिप्त मगर महत्वपूर्ण जानकारी दी. उन्होंने छात्रों को वाहन बीमा के विभिन्न प्रकारों थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस, फर्स्ट-पार्टी इंश्योरेंस व ओन डैमेज कवर के बारे में समझाया. सत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा गुड समेरिटन पॉलिसी पर चर्चा थी. अधिकारियों ने बताया कि यह नीति दुर्घटना के शिकार व्यक्ति की मदद करने वाले लोगों को कानूनी कार्रवाई से सुरक्षा प्रदान करती है. कॉलेज प्रबंधन ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों का आभार जताया. मौके पर सड़क सुरक्षा के तकनीकी सहायक प्रणय कांशी समेत कॉलेज के प्राचार्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel