23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी को सालभर भी नहीं हुए, गुमला में दहेज के लिए ससुरालवालों ने गर्भवती बहू को पीटा, जहर देकर मार डाला

गुमला जिले में ससुरालवालों ने दहेज के लिए अपनी बहू को पहले पीटा, फिर जहर देकर मार डाला. शादी को सालभर भी नहीं हुए थे. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

Dowry Murder Case: गुमला, दुर्जय पासवान-झारखंड के गुमला जिले के कतरी गांव में दहेज नहीं देने पर गर्भवती तरन्नुम खातून (19 वर्ष) को ससुरालवालों ने जहर देकर मार डाला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. मृतका के शरीर में कई जगह चोट के निशान हैं. पुलिस ने विवाहिता के पिता अंबवा गांव निवासी मो शमशेर अंसारी के लिखित आवेदन पर केस दर्ज कर लिया है. महिला थानेदार अंकिता कुमारी साहू ने कहा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पति, सास-ससुर समेत अन्य के खिलाफ केस
आवेदन में पिता ने मृतका के पति तबरेज खान, सास सबीरन बीबी, ननद अख्तरी खातून, सरवरी खातून, देवर परवेज खान, अफरीदी खान, ससुर सदर खान के विरूद्ध नामजद केस दर्ज कराया है. आवेदन में कहा है कि मेरी बेटी तरन्नुम परवीन का विवाह जून 2023 में कतरी निवासी तबरेज खान के साथ हुआ था. शादी के दो माह बाद ही मेरा दामाद व उसकी ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर मारपीट करने लगे. इसे लेकर कतरी अंजुमन में पंचायत हुई थी, पर कुछ दिन बाद ही मेरा दामाद तबरेज खान एक लाख रुपए व अपाची बाइक की मांग करने लगा. मेरे द्वारा समझाने पर वह कतरी से मद्रास भाग गया. तब से मेरी बेटी के साथ उसकी सास, ननद, देवर व ससुर मारपीट करने लगे.

झारखंड: गुमला में सड़क हादसा, बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक की हालत नाजुक, तेज रफ्तार ने ली जान

गर्भवती महिला को ससुरालवालों ने मारपीट कर खिलाया जहर
मृतका के पिता के अनुसार वह चार माह की गर्भवती थी. गुरुवार की सुबह 10.30 बजे समधन सबीरन बीबी उर्फ बर्री बीबी ने फोन कर कहा कि आपकी बेटी बीमार है. सदर अस्पताल गुमला में एडमिट कराना है. जल्दी आइए. पालकोट के नाथपुर में मैं काम कर रहा था. तब मैं रिश्ते में भाई लगने वाले मो सरवर आलम को सदर अस्पताल भेजा. वह मेरी बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया. उसने बताया कि मेरी बेटी के मुंह से झाग निकल रहा था. उल्टी भी कर रही थी. दाहिने पैर में काफी चोट है. बेटी की हालत सुनकर मैं काम खत्म करके अस्पताल पहुंचा. रात के 8 बजे अपनी बेटी तरन्नुम खातून से मिला. तब वह बतायी कि उसकी सास सबीरन बीबी जबरन उसे जहर खिलायी है. उससे पहले उसकी ननद अख्तरी खातून, सरवरी खातून, देवर परवेज खान, अफरीदी खान व सास ने काफी मारपीट की. इससे पैर में जख्म हो गया है. इलाज के क्रम में बेटी की मौत रात नौ बजे सदर अस्पताल गुमला में हो गयी.

गुमला में विक्षिप्त महिला से सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो वायरल, मुखिया समेत नौ अरेस्ट

प्राथमिकी दर्ज, दोषियों के खिलाफ कड़ी होगी कार्रवाई
महिला थानेदार अंकिता कुमारी साहू ने कहा कि मृतका के शरीर में कई तरह के चोट के निशान पाये गये हैं. पंचनामा कर दिया है. मैंने शरीर का अवलोकन किया है. पिता ने दहेज उत्पीड़न में जहर खिलाकर मारने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें