22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समाज में किसी प्रकार का भेदभाव न रखें : सचिव

गुरुद्वारा में गुरु गोविंद सिंह की जयंती मनायी गयी, लगाया गया लंगर

गुमला. शहर के पालकोट रोड स्थित गुरुद्वारा में सिख धर्म के 10वें गुरु व खालसा पंथ के संस्थापक श्री गुरु गोविंद सिंह की जयंती मनायी गयी. मौके पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब का सहज पाठ हुआ. इस दौरान मुख्य दीवान के आयोजन के साथ सहज पाठ के भोग, गुरु इतिहास पर व्याख्यान व महिला सत्संगियों की ओर से शब्द कीर्तन किया गया. अरदास के बाद गुरुद्वारा के बाहर सभी धर्म के लोगों के लिए सामूहिक रूप से लंगर का आयोजन किया गया. गुरु गोविंद सिंह फाउंडेशन गुमला के नवयुवकों ने गुरुजी के आदर्श, सिद्धांतों व मातृभूमि की रक्षा के लिए सर्वस्व समर्पण करने की भावना को याद करते हुए उन्हें आत्मसात कर देश व समाज की रक्षा एवं विकास के लिए सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया गया. गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा पालकोट रोड के सचिव रंजीत सिंह ने कहा है कि आज देशभर में गुरु गोविंद सिंह जयंती मनायी जा रही है. गुरु गोविंद सिंह जयंती सिख समुदाय का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जो सिख धर्म के 10वें व अंतिम गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह को समर्पित है. यह दिन उनकी शिक्षा, बलिदान व समर्पण की याद दिलाता है. गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर प्रकाशोत्सव के रूप में गुरु पर्व इस वर्ष मनाया गया है. उन्होंने कहा है कि हम सभी भाईचारा के साथ रहें. हम एक हैं और एक बन कर रहें व समाज में किसी प्रकार का भेदभाव न रखें. मौके पर सचिव सरदार रंजीत सिंह, कमलेश कौर, रवींद्र कौर, जसवंत कौर, अध्यक्ष जसबीर सिंह प्रिंस, गगनदीप सिंह रज्जी, सरदार गुरविंदर सिंह, सरदार मनोहर सिंह, सरदार दिलदार सिंह, प्रीतपाल सिंह, प्रीतम सिंह, रौनक सिंह, गुरविंदर सिंह, अमरजीत सिंह, गुरमीत सिंह, हरजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह, होशियार सिंह, गुरमीत सिंह, छोटू सिंह, काले सिंह, राजिंद्र कौर, इंदु कौर, कंवलजीत कौर, कमलजीत कौर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel