गुमला. डीएसइ नूर आलम खां ने गुरुवार को पेंशन अदालत का आयोजन किया. जिसमें सेवानिवृत्त शिक्षकों के पेंशन से जुड़े मामलों का निष्पादन किया गया. वहीं कार्यक्रम में सदर प्रखंड के उर्दू मध्य विद्यालय की शिक्षिका रफत खान व सिसई प्रखंड के मध्य विद्यालय बोंडो के शिक्षक श्रवण कुमार मांझी की सेवानिवृत्ति पर उन्हें शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया. साथ ही दोनों शिक्षकों को पेंशन अदालत के माध्यम से सेवानिवृति के साथ ही ग्रुप बीमा, अर्जित अवकाश भत्ता आदि लाभों के भुगतान के साथ सामान्य भविष्य निधि जिला लेखा पदाधिकारी को भेजे जाने की प्रक्रिया पूर्ण की गयी. डीएसइ ने बताया कि शिक्षकों की सेवा का सम्मान व सेवानिवृत्ति उपरांत सुविधा सुनिश्चित करना शिक्षा विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

