प्रतिनिधि, सिसई प्रखंड सभागार सिसई में शनिवार को अंचल दिवस का आयोजन किया गया. अंचल दिवस में प्रखंड स्तरीय प्रशासनिक विभागों की ओर से स्टॉल लगाये गये थे. जहां आवेदकों से उनकी समस्या से संबंधित आवेदन प्राप्त किये गये और विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. इस दौरान भूमि सत्यापन प्रतिवेदन, भू-धारण प्रमाण पत्र, जाति, आवासीय, आय व परिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र, भूमि विवाद, पंजी टू में सुधार, दाखिल खारिज सहित विभिन्न मामलों के कुल 96 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें 66 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निबटारा किया गया, जबकि 30 आवेदन को जांच के लिए लंबित रखा गया. इसके साथ ही कार्यक्रम में पांच महिलाओं का गोद भराई का रस्म किया गया और चार बच्चों को अन्नप्राशन्न कराया गया. मौके पर एसी शशिंद्र कुमार बड़ाइक ने कहा कि अंचल दिवस जनता व प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का एक माध्यम है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी मामले ऑन द स्पॉट निबटाये नहीं जा सके हैं. उन्हें प्राथमिकता के साथ निर्धारित समय सीमा में समाधान किया जाये, ताकि ग्रामीणों की अनावश्यक परेशानी का सामना करना न पड़े. सीओ अशोक बड़ाइक ने बताया कि कार्यक्रम में पीएम बीमा योजना के तहत एक लाभुक को दो लाख, 14 लोगों का मुद्रा योजना के तहत एक-एक लाख, 14 महिलाओं का फूलों झानो योजना के तहत 25-25 हजार, एक लाभुक को राष्ट्रीय हित लाभ योजना व 14 किसानों का केसीसी की स्वीकृति प्रदान किया. इसके साथ ही 27 लोगों को दाखिल खारिज शुद्धि पत्र दिया गया. 10 लोगो को पारिवारिक सूची प्रमाण पत्र, सात लोगो को भू-धारण प्रमाण पत्र व एक लाभुक को सीसीएल योजना का लाभ दिलाया गया. मौके पर एसडीओ राजीव नीरज, बीडीओ रमेश कुमार यादव, थानेदार संतोष कुमार सिंह सहित अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

