18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीइओ ने एचएम को लगायी फटकार, छात्र को अस्पताल में कराया भर्ती

छात्र अस्मित उरांव की पिटाई का मामला

जारी(गुमला).

जारी प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित उवि सिकरी के छात्र अस्मित उरांव की पिटाई मामले में प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है. डीइओ कविता खलखो ने शुक्रवार को स्कूल पहुंच कर एचएम को फटकार लगायी व छात्र के बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ज्ञात हो कि सिकरी स्कूल के शिक्षक रणविजय सिंह ने छात्र अस्मित उरांव की पिटाई की थी, जिससे उसकी आंख में चोट लग गयी थी. उसका प्राथमिक इलाज चैनपुर अस्पताल में हुआ, जहां से गुरुवार की देर शाम छात्र को बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल लाया गया. परंतु आंख के डॉक्टर नहीं रहने से अस्मित उरांव के दादा मंदरू उरांव उसे अपनी बेटी के यहां जशपुर जिले के बोड़ो जामटोली ले गया, जिसकी जानकारी होने पर शुक्रवार की सुबह जिला शिक्षा पदाधिकारी कविता खलखो और जारी बीपीएम सरफराज अंसारी गाड़ी से बोड़ो जामटोली पहुंचे. इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपनी कार में बैठा कर घायल छात्र को गुमला सदर अस्पताल लेकर आये, जहां उसकी आंखों की जांच करायी गयी. डीइओ कविता खलखो ने स्कूल के एचएम बिलेश्वर उरांव को फटकार लगाते हुए कहा कि जब इस तरह की घटना हुई, तो विभाग को क्यों जानकारी नहीं दी. इससे साफ पता चलता है कि आप इतनी बड़ी घटना को रफा-दफा करना चाह रहे थे.

एचएम व शिक्षक पर अब तक कार्रवाई नहीं:

इधर छात्र की पिटाई और आंख को जख्मी करने के मामले में अबतक स्कूल के एचएम व शिक्षक पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि प्रशासन को घटना की जानकारी अखबार में खबर छपने के बाद हुई है. 24 घंटे तक प्रशासन को घटना की कोई जानकारी नहीं थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें