9.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चरनी जलाने के मामले में 20 तक कार्रवाई करने की मांग

चरनी जलाने के मामले में 20 तक कार्रवाई करने की मांग

जारी. ऑल इंडिया क्रिश्चियन माइनॉरिटी फ्रंट झारखंड के प्रदेश महासचिव प्रवीण कच्छप, गुमला प्रतिनिधि अरविंद कच्छप एवं संयोजक पदाधिकारी आशीष तिर्की के नेतृत्व में मंगलवार को जारी प्रखंड के भीखमपुर गांव में सभा हुई. यह सभा दो जनवरी की रात हुई उस घटना के विरोध में थी, जिसमें अज्ञात असामाजिक तत्वों ने ईसाई धर्म की चरनी को जला दिया गया था. सभा में वक्ताओं ने कहा कि घटना से ईसाई समाज की धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में शामिल शरारती तत्वों की जल्द पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये. साथ ही मामले का शीघ्र उद्भेदन किया जाये. फ्रंट के पदाधिकारियों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 20 जनवरी 2026 तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गयी, तो संगठन द्वारा गुमला बंद का आह्वान किया जायेगा. कहा कि धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए. सभा में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण एवं ईसाई समाज के लोग उपस्थित थे.

बाइक से गिर कर दंपती घायल

गुमला. प्रखंड क्षेत्र चुहरू कोटाम निवासी 25 वर्षीय रोशन उरांव व 22 वर्षीय पत्नी बुधमनिया कुमारी बाइक से गिर कर घायल हो गये. कतरी गांव में रोड पर बनी ठोकर पर चलती बाइक के तड़प जाने से गिर गये थे. स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel