भरनो. भरनो थाना के चेटो परसा गांव के तालाब में मछली मारने के दौरान डूबने से विनोद लोहरा (40) की मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह गांव के चार लोग जाल से मछली मारने तालाब गये थे. इस दौरान विनोद लोहरा तालाब के बीच में चला गया और डूबने लगा. उसके साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया, परंतु वह पानी के नीचे चला गया. उक्त तालाब काफी गहरा है. बीते एक साल पहले भूमि संरक्षण विभाग से तालाब खुदवाया गया है. तालाब में डूबने की खबर गांव में आग की तरह फैल गयी. फिर दर्जनों ग्रामीण जुटे. फिर बड़ा जाल मंगवाया गया. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने मृतक के शव को जाल से बाहर निकाला. शव बाहर निकलते उसकी पत्नी व बेटियां रोने लगी. शव को बाहर निकालने में मछली व्यापारियों ने सहयोग किया. मृतक सेवानिवृत चौकीदार मंगरा लोहरा का बेटा है.
वृद्ध ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
घाघरा. थाना क्षेत्र के बालाखटंगा परसाटोली गांव में वृद्ध चरकू उरांव (61) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि मृतक चरकू उरांव व उसकी पत्नी घर पर रहते हैं. रविवार की रात दोनों पति-पत्नी खाना खाकर अलग-अलग रूम में सोने चले गये. वहीं सुबह जब चरकू के रूम का दरवाजा नहीं खोला गया, तो आसपास के लोगों को बुला कर मृतक की पत्नी ने दरवाजा तोड़वा कर देखा, तो घर के छप्पर में रस्सी के सहारे चरकू को फांसी पर झूलता मिला. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवक घायल
रायडीह. कासीर गांव से पल्सर बाइक पर तीन लोग सवार होकर मांझाटोली पावर हाउस के पास गुमला जा रहे एक सफेद रंग की डिजायर कार (जेएच-01इटी-2995) ने एक ट्रक गाड़ी को ओवर टेक करते समय बाइक में टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार कांसीर निवासी धीरज नायक (39), पाकरटोली गांव निवासी अमित नायक (29) व कुटमा गांव निवासी करम महतो (25) गिरने से घायल हो गये. धीरज नायक का एक पैर व एक हाथ व करम महतो का एक पैर टूट गया है. अमित के सिर समेत अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगी है. घटना की सूचना मिलते रायडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है. घायल तीनों व्यक्ति को सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया. लेकिन पैसा के अभाव व तत्काल में एंबुलेंस सेवा नहीं मिलने के कारण परिजन तीनों व्यक्ति को स्थानीय तेज हॉस्पिटल करौंदी में भर्ती कराया है. घटना की सूचना पाकर भाजपा नेता खुशमन नायक व रवि नायक ने अस्पताल पहुंच कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया. मौके पर कर्मा नायक, बीनू नायक, कुलदीप नायक, पारो देवी, तिजैन देवी, निक्की देवी आदि मौजूद थे.वाहन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत
गुमला. सदर थाना क्षेत्र के सकरपुर गम्हरिया गांव निवासी लुईस मिंज (80) अज्ञात वाहन के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गया. देर रात होने के बाद सिलबिरीयुस लकड़ा के घर में रखा था. लेकिन उसकी मौत सोमवार की सुबह हो गयी. इसकी सूचना रायडीह पुलिस को मिलने के बाद एएसआइ धनंजय कुमार सिंह सिलबिरीयुस लकड़ा के घर पहुंच कर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया.
महिला का शव कुआं से बरामद
चैनपुर. छिछवानी गांव के कुआं से एक महिला का शव मिला है. थाना प्रभारी कुंदन चौधरी अपने सहयोगी के साथ घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों की मदद से शव को कुआं से निकलवाया. शव की पहचान बुकमा निवासी अमृता कुजूर (44) पति प्रदीप एक्का के रूप में हुई. ग्रामीणों ने बताया कि यह एक विक्षिप्त महिला थी. इधर-उधर घूमते रहती थी. उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. थाना प्रभारी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया.
आदिवासी महिला से दुष्कर्म का प्रयास
रायडीह. सुरसांग थाना क्षेत्र के बिरकेरा गांव की एक आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है. आदिवासी महिला ने सुरसांग थाना में आवेदन देते हुए कहा है कि गांव का ही युवक पवन कुमार ने आदिवासी महिला के घर आया और मुझे घर में अकेला पाकर मेरे साथ जबरदस्ती करने लगा. बहुत जद्दोजहद के बाद मैं अपनी इज्जत बचाकर भागी और लोगों को सूचना दी. लोगों को आता देख पवन वहां से भाग निकला. महिला ने सुरसांग थाना पहुंच कर अभियुक्त पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. इधर, थाना प्रभारी मुकेश प्रसाद टुडडू ने अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है