चैनपुर. चैनपुर के संत जॉन चर्च में सोमवार को धार्मिक अनुष्ठान के बीच डिकन अतीप मिंज का पुरोहिताभिषेक हुआ. विशेष समारोह में गुमला धर्मप्रांत की बिशप स्वामी डॉ लीनुस पिंगल एक्का ने बतौर मुख्य अनुष्ठाता के रूप में पवित्र मिश्रा पूजा सहित सभी धार्मिक अनुष्ठान कराये. बिशप लीनुल पिंगल एक्का ने पुरोहित जीवन के महत्व, उनकी जिम्मेदारियां और त्याग पर प्रकाश डाला. पुरोहिताभिषेक की मुख्य विधि के दौरान बिशप ने डिकन अतीप मिंज के हाथों पर पवित्र तेल का लेपन किया, जिसे सेवा, बलिदान और समर्पण का प्रतीक माना जाता है. इसके बाद मस्तक चुंबन, हस्त चुंबन व अन्य पारंपरिक धार्मिक अनुष्ठानों के माध्यम से उन्हें औपचारिक रूप से पुरोहित सेवा के लिए समर्पित किया गया. अंत में शपथ ग्रहण के साथ डिकन अतीप मिंज को पुरोहित घोषित करते हुए कलीसिया के पुरोहित समाज में शामिल किया गया. बिशप ने कहा है कि आज बहुत खुशी का दिन है. क्योंकि आज ईश्वर ने अतीप मिंज को लोगों की सेवा व कलीसिया की सेवा के लिए चुन लिया है. उन्होंने कहा कि बाइबल के अनुसार ईश्वर ने हमारी आध्यात्मिक भलाई के लिए पुरोहितों को नियुक्त किया है. ईश्वर पुरोहितों के माध्यम से लोगों के बीच अपनी आशीष और कृपा बरसाते हैं. मौके पर संत जॉन चर्च के डीन फादर जेभेरियानुस किंडो, फादर हेनरी कुल्लू, फादर राजेंद्र तिर्की, फादर अगस्तुस, फादर पवन, फादर सिरिल, फादर मोजेश आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

