11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रदेश अध्यक्ष की जिला भ्रमण की तिथि तय

झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार नीलेश का झारखंड राज्य के दो जिलों का दौरा क्रमशः धनबाद एवं फुसरो के पश्चात बिहार के चुनावी दौरे का कार्यक्रम तय हुआ है.

गुमला. झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार नीलेश का झारखंड राज्य के दो जिलों का दौरा क्रमशः धनबाद एवं फुसरो के पश्चात बिहार के चुनावी दौरे का कार्यक्रम तय हुआ है. प्रदेश उपाध्यक्ष संजय कुमार साहू ने कहा है कि एक नवंबर को संध्या 6:00 बजे धनबाद के प्रतिष्ठित होटल बालाजी भवन के सभागार में जिले की कामकाजी बैठक में संगठन विस्तार एवं गरीब कन्या की सामूहिक विवाह जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा में भाग लेंगे. दो नवंबर को फुसरो-बेरमो (बोकारो जिला) स्थित बेरमो किचन क्लासिक फैमिली रेस्टोरेंट होटल के सभागार में दिन के 10:00 बजे राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन की द्वितीय प्रदेश स्तरीय कार्यसमिति की बैठक में भाग लेंगे. तत्पश्चात रात्रि-विश्राम फुसरो में ही करेंगे. तीन से छह नवंबर तक बिहार के चुनावी दौरा के क्रम में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों क्रमशः अरवल, बांकीपुर, सासाराम, मोरबा, समस्तीपुर, हसनपुर, जमुई, गोबिंदपुर, नवादा, जैसे विधानसभा क्षेत्र में अपने स्वजातीय बंधुओं को राष्ट्रहित में शत-प्रतिशत मतदान कराने एवं पूरे राज्य में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में अपने स्वजातीय उम्मीदवारों की जीत का लक्ष्य सुनिश्चित करने की योजना को अंतिम रूप देंगे. ताकि अपने समाज का एक भी वोट छूटने न पाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel