गुमला. कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) बदलते समय के साथ आमजनों को डिजिटल रूप से हरसंभव सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नयी-नयी सेवाओं को जोड़ रहा है. इस क्रम में सीएससी ने ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म पर एक और नयी सेवा सरकारी परीक्षा (sarkaripariksha.com) शुरू की है. यह नयी सेवा वैसे अभ्यर्थियों व छात्रों के लिए है, जो प्रतियोगी परीक्षा व प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. सरकारी परीक्षा नामक इस ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म पर अभ्यर्थी व छात्र सरकारी प्रतियोगी या प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं. इसमें अभ्यर्थी व छात्रों को परीक्षाओं में सफलता पाने तथा अपनी तैयारी के स्तर को जानने के लिए ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म मिलेगा. इसमें एसएससी, बैंकिंग/इंश्योरेंस, रेलवे, डिफेंस, यूपीएससी, टेट, इंटरफेस टेस्ट, स्कूल परीक्षा समेत 150 से भी अधिक केंद्रों व राज्य स्तरीय सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं. ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म में अध्ययन सामग्री हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है. सबसे बड़ी बात कि बीते वर्ष की परीक्षा के प्रश्नों के आधार पर नये पैटर्न के अनुसार विशेषज्ञों द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रश्न होंगे. साथ ही उक्त ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म पर पूर्ण मॉक परीक्षा, विषय परीक्षा, टॉपिक अभ्यास परीक्षा व लाइव परीक्षा के माध्यम से खुद की तैयारी का आकलन कर सकते हैं. सरकारी परीक्षा ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म पर रजिस्ट्रेशन का कार्य चल रहा है. इच्छुक अभ्यर्थी व छात्र अपने मोबाइल या अपने नजदीकी सीएससी में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
कैरियर मार्गदर्शन के साथ परीक्षाओं के अपडेट भी मिलेंगे
सरकारी परीक्षा नाम से शुरू ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म में हर घर के लिए शिक्षा और रोजगार में मदद क लिए उत्पाद उपलब्ध है. प्लेटफाॅर्म में सरकारी व प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी का प्लेटफाॅर्म, कक्षा चार से 10 तक के छात्रों के लिए स्कूल लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम, स्कूली छात्रों के लिए एक कैरियर मार्गदर्शन का प्लेटफाॅर्म एवं राज्य व केंद्र स्तर की सरकारी परीक्षा पर नियमित अपडेट का प्लेटफाॅर्म जैसे स्कूल व रोजगार के उत्पाद उपलब्ध हैं. तकनीकी उत्पाद में कोचिंग व कंप्यूटर केंद्रों के लिए प्रौद्योगिकी व सामग्री सहायता, स्कूलों को डिजिटल बनाने के लिए पूर्ण समाधान व सभी प्रकार के व्यापारिक व्यवसाय के लिए वेबसाइट समाधान जैसे उत्पाद उपलब्ध हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है