18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus In Jharkhand Update : झारखंड में कोरोना संक्रमण के 1325 नये मामले मिले, 1229 संक्रमित हुए ठीक, 8 की हुई मौत

Coronavirus In Jharkhand Update : झारखंड में बुधवार को 1325 कोरोना संक्रमण के नये मामले मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 56,621 पहुंच गयी है. एक दिन में राज्य में 1229 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए है. इस तरह से राज्य में अब तक 40,591 लोगों ने कोरोना को मात दी है. पिछले 24 घंटे में 8 संक्रमितों की मौत कोरोना से हुई है. राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 511 लोगों की मौत हो चुकी है. इस समय राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस 15,519 हैं. झारखंड में कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ...

बुधवार को कोरोना के 1325 नये मामले मिले

झारखंड में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1325 नये मामले मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 56,621 मामले मिल चुके हैं. बुधवार को मिले नये कोरोना संक्रमितो में से चतरा जिला में 45, देवघर में 73, दुमका में 9, पूर्वी सिंहभूम में 250, गढ़वा में 17, गिरिडीह में 30, गोड्डा में 10, गुमला में 53, हजारीबाग में 46, जामताड़ा में 2, खूंटी में 5, कोडरमा में 11, लातेहार में 15, लोहरदगा में 13, पलामू में 7, रामगढ़ में 98, रांची में 453, साहिबगंज में 21, सरायकेला में 91, सिमडेगा में 5 और पश्चिमी सिंहभूम जिला में 71 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं.

एक दिन में 1229 लोग हुए स्वस्थ

राज्य में पिछले 24 घंटे में 1229 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इसके साथ ही अब तक कुल 40,591 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं. मंगलवार को स्वस्थ हुए लोगों में से चतरा जिला में 6, देवघर में 21, पूर्वी सिंहभूम में 31, गढ़वा में 48, गिरिडीह में 60, गोड्डा में 51, हजारीबाग में 38, जामताड़ा में 23, खूंटी में 4, कोडरमा में 153, लातेहार में 14, लोहरदगा में 10, पलामू में 42, रामगढ़ में 361, रांची में 84, साहिबगंज में 128, सरायकेला में 53, सिमडेगा में 15 और पश्चिमी सिंहभूम जिला में 87 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं.

कोरोना से 8 लोगों की हुई मौत

राज्य में कोरोना संक्रमण से बुधवार को 8 लोगों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 511 लोगों की मौत हो चुकी है. बुधवार को जिन 8 लोगों की मौत हुई है, उसमें पूर्वी सिंहभूम जिला में 6, रामगढ़ में 1 और सरायकेला जिला में 1 व्यक्ति की मौत हो गयी है.

लोहरदगा मे पाये गये 13 कोरोना संक्रमित

लोहरदगा जिले में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार बढता जा रहा है. सिविल सर्जन विजय कुमार के मुताबिक, बुधवार को जिला में कोरोना संक्रमण के 13 नये मामले सामने आये हैं. इनमें 10 पुरुष और 3 महिलाएं हैं. इस प्रकार जिले में अब तक कुल 778 कोरोना संक्रमित मामलों की पुष्टि हो चुकी है. अब तक कुल 636 लोगों को पूर्णतः स्वस्थ होने एवं कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. बुधवार को कोरोना से स्वस्थ हुए 10 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी है. इसमें 3 महिला और 7 पुरुष हैं. जिले में कोरोना को लेकर लगातार सावधानी बरतने की अपील भी की जा रही है.

रिकवरी रेट दोगुना हुआ

झारखंड में रिकवरी रेट दोगुना हो गया है. दो से नौ अगस्त के बीच रिकवरी रेट 36 प्रतिशत था. वह 31 अगस्त से छह सितंबर के बीच बढ़कर 71 प्रतिशत हो गया है. जिलों के अनुसार, सबसे कम सरायकेला में 52 प्रतिशत और देवघर सबसे अधिक 89 प्रतिशत है. राजधानी रांची में 66 प्रतिशत और जमशेदपुर में 70 प्रतिशत है.

रांची और जमशेदपुर में अभी भी संक्रमण दर ज्यादा

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, भले ही राज्य में ओवरऑल संक्रमण दर कम हुई है, लेकिन रांची व जमशेदपुर जैसे जिलों में संक्रमण दर अभी भी 10 प्रतिशत से अधिक है. रांची में दो से नौ अगस्त के बीच यह 20.31% थी, जो सितंबर के पहले सप्ताह में 15.69% हो गयी है.वहीं जमशेदपुर में यह दर 15.34% से घटकर 13.67 प्रतिशत हुई है.

झारखंड में घटी है संक्रमण की दर

झारखंड में 31 अगस्त से छह सितंबर के बीच एक सप्ताह में ही तीन लाख 49 हजार 213 सैंपल की जांच हुई और 12629 पॉजिटिव मिले, जो कुल टेस्ट का 3.62% है. यानी संक्रमण की दर घटी है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण की दर घटी, रिकवरी रेट बढ़ा

कोरोना को लेकर जैसे-जैसे टेस्ट बढ़ रहे हैं, उस हिसाब से संक्रमितों की संख्या भले ही ज्यादा मिल रही है, लेकिन टेस्ट के अनुपात में झारखंड में संक्रमण की दर कम हो रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक माह के आंकड़ों को देखें, तो पता चलेगा कि कोरोना संक्रमण का ग्राफ गिरा है. अगस्त के पहले सप्ताह में जहां संक्रमितों के मिलने की दर 11.28% थी, वह घटकर 3.62% हो गयी है. हालांकि इस दौरान टेस्ट ज्यादा हुए और केस भी ज्यादा मिले. दो से नौ अगस्त के बीच कुल 47627 सैंपल की जांच हुई थी.

मेडिसिन के विभागाध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव

रिम्स के मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष की कोरोना रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आ गयी. उन्हें पेइंग वार्ड में भर्ती किया गया है. सामान्य फ्लू की समस्या होने पर उन्होंने सोमवार को जांच करायी थी. विभाग में अब तक चार सीनियर डॉक्टर (दो प्रोफेसर व दो एसोसिएट प्रोफेसर) व आधा दर्जन जूनियर डॉक्टर पॉजिटिव हो चुके हैं.

सिविल सर्जन व रांची के पूर्व डीसी कोरोना पॉजिटिव

रांची के सिविल सर्जन डॉ वीबी प्रसाद व रांची के पूर्व डीसी राय महिमापत रे कोरोना पॉजिटिव पाये गये. सिविल सर्जन रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हुए हैं. वहीं, राय महिमापत रे मेडिका अस्पताल से जुड़े होटल रॉयल रिट्रीट में कोरेंटिन में हैं. दोनों एसिम्टोमेटिक हैं.

पंडरा बाजार समिति व कोकर के जेसिया सभागार में कैंप

रांची जिला प्रशासन, झारखंड चेंबर और रांची चेंबर के सहयोग से आज पंडरा बाजार समिति परिसर और जेसिया के सहयोग से जेसिया सभागार में रैपिड एंटीजेन किट से कोरोना जांच कैंप का आयोजन किया गया है. कैंप सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक चलेगा. चेंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा कि इस कैंप का लाभ व्यवसायी, कर्मचारी, मजदूर एवं स्थानीय नागरिक उठायें. कैंप में आनेवाले लोगों की जांच रिपोर्ट अगले दिन उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजी जायेगी.

कोरोना जांच के लिए लगाया गया है कैंप

रांची के पंडरा बाजार समिति, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, खादगढ़ा बस स्टैंड, झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, कोकर इंडस्ट्रियल एरिया, मिडिल ब्वॉयज स्कूल बेड़ो, मुरी झारखंड बंगाल चेकपोस्ट सिल्ली, डीएवी स्कूल खलारी व ब्लॉक ऑफिस रातू में कोरोना जांच के लिए कैंप लगाया गया है.

कोरोना जांच के लिए स्पेशल ड्राइव

रांची में आज कोरोना जांच के लिए स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है. इसके लिए 15 हजार लोगों की कोरोना जांच का लक्ष्य रखा गया है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस संदर्भ में मोरहाबादी मैदान में स्पेशल ड्राइव के लिए गठित टीमों को सुरक्षा समेत अन्य एहतियात बरतने को लेकर विस्तृत जानकारी दी गयी.

स्वास्थ्य निदेशालय में 27 कर्मी संक्रमित, कार्यालय बंद

नामकुम आरसीएच स्थित स्वास्थ्य निदेशालय में निदेशक प्रमुख के कार्यालय में 27 कर्मी पॉजिटिव पाये गये. इनमें एक निदेशक प्रमुख का पीए भी है. इसको लेकर निदेशक प्रमुख ने आदेश जारी कर 11 सितंबर तक कार्यालय बंद कर दिया है.

बैकलॉग में 12217 सैंपल

झारखंड में मंगलवार को 86937 नये सैंपल लिये गये और 84398 सैंपल की जांच हुई है. अब तक कुल 1248855 सैंपल लिये गये हैं 1236638 सैंपल की जांच हो चुकी है. इस समय बैकलॉग में 12217 सैंपल हैं.

2652 संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ

झारखंड में मंगलवार को 2652 मरीज स्वस्थ हुए. इसमें रांची से 622, बोकारो से 65, चतरा से 33, धनबाद से 54,दुमका से एक, देवघर से 30, पूर्वी सिंहभूम से 204, गिरिडीह से 78, गढ़वा से 65, गोड्डा से 11, गुमला से 16, जामताड़ा से 29, खूंटी से 37,कोडरमा से 24,लातेहार व लोहरदगा से 29-29, पाकुड़ से 38, पलामू से 84,रामगढ़ से 52, साहिबगंज से 15, सरायकेला से 45, सिमडेगा से 12, पश्चिमी सिंहभूम से 111 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए.

पूर्वी सिंहभूम में 475 नये कोरोना संक्रमित

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में 475, धनबाद में 192, कोडरमा में 294, रामगढ़ में 165, सरायकेला में 248, हजारीबाग में 210, बोकारो में 335, प. सिंहभूम में 127, देवघर में 30, सिमडेगा में 127, दुमका से 17, गढ़वा से 15, गिरिडीह से 35, गोड्डा से 10, गुमला से 11, जामताड़ा से चार, खूंटी से 81, लातेहार से 17, लोहरदगा से तीन, पलामू से 29, पाकुड़ से 10, रांची से 210, साहिबगंज से सात नये संक्रमित मरीज मिले.

84398 टेस्ट, 2682 नये मरीज

झारखंड में मंगलवार को 10 जिलों में स्पेशल टेस्ट ड्राइव चलाया गया. इसके कारण पूरे राज्य से 2682 नये संक्रमित मिले हैं. राज्यभर में इस दिन 84398 टेस्ट हुए हैं. कुल 3.17 प्रतिशत की दर से मरीज मिले हैं.12 मरीजों की मौत हो गयी है. पूर्वी सिंहभूम से पांच, रांची व पश्चिमी सिंहभूम से दो-दो तथा हजारीबाग, खूंटी व गोड्डा से एक-एक मरीज की मौत हो गयी है. इसके साथ ही राज्य में अबतक 494 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. अब तक 54502 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं और 39134 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय एक्टिव केस 14874 है.

2682 नये संक्रमित, 12 की मौत

झारखंड में मंगलवार को कोरोना के 2682 नये मरीज मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 54502 हो गयी है. 12 संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी. इसके साथ ही कोरोना से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 494 हो गयी. 2652 मरीज स्वस्थ हुए हैं. राज्य में अब तक 39134 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस 14874 हैं.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें