10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Jharkhand Update : झारखंड में 17 जुलाई को 104 कोरोना पॉजिटिव मिले, 4 की हुई मौत

Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में स्थित शिवपुरी के एक अपार्टमेंट में रहने वाला बैंककर्मी कोरोना पॉजिटिव निकला, तो सोसाइटी के लोगों ने उसे फ्लैट से बाहर निकाल दिया. बैंककर्मी को गेट से बाहर निकालने के बाद गेट में ताला जड़ दिया. काफी देर तक यह बैंककर्मी एंबुलेंस के आने का इंतजार करता रहा. झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 239 मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4815 पहुंच गया है. छह संक्रमितों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 44 हो गयी है. अब तक 2513 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. 2263 एक्टिव केस हैं. झारखंड में कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ...

लाइव अपडेट

झारखंड में 17 जुलाई को 104 कोरोना पॉजिटिव मिले, 4 की हुई मौत

झारखंड में शुक्रवार यानी 17 जुलाई, 2020 को 104 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं और 4 लोगों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा 52 लोग चतरा में संक्रमित पाये गये हैं. 31 लोग रिम्स में, 17 लोग गढ़वा में और 4 लोग रामगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. अन्य जगहों की रिपोर्ट अभी नहीं आयी है. इस तरह राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 47 हो गयी है, जबकि संक्रमित व्यक्तियों की संख्या पांच हजार के करीब पहुंच गयी है.

साहिबगंज में रेलकर्मी से लेकर रेल पुलिस तक में पहुंचा कोरोना का संक्रमण, 13 नये मरीज मिले

साहिबगंज जिला में शुक्रवार को एक साथ 13 लोग मिले, जो कोरोना से संक्रमित पाये गये. जिला के उपायुक्त चित्तरंजन कुमार ने इसकी पुष्टि की है. संक्रमित पाये गये लोगों में रेलकर्मी से लेकर रेल पुलिस के जवान तक शामिल हैं. कोरोना पॉजिटिव लोगों में 11 पुरुष तथा 2 महिलाएं हैं. इनमें लोग चौधरी कॉलोनी के रहने वाले हैं. इनकी उम्र 33 एवं 31 वर्ष है.

रिम्स में 4, जमशेदपुर में एक मरीज की कोरोना से मौत

रिम्स में इलाज करा रहे 4 कोविड मरीजों ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया. जमशेदपुर में भी एक कोरोना मरीज की मौत हुई. कुल मिलाकर शुक्रवार को झारखंड में कोरोना के 5 मरीजों की मौत हो गयी. इस तरह प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है.

रिम्स : माइक्रोबायोलॉजी विभाग का टेक्नीशियन कोरोना पॉजिटिव

रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में फिर से एक टेक्नीशियन कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कल यानी शनिवार (18 जुलाई, 2020) से 48 घंटे तक रिम्स में आरटीपीसीआर से जांच नहीं होगी.

रांची में बैंककर्मी निकला कोरोना पॉजिटिव, तो अपार्टमेंट से निकालकर गेट में जड़ा ताला

Coronavirus In Jharkhand Update : झारखंड में 17 जुलाई को 104 कोरोना पॉजिटिव मिले, 4 की हुई मौत
Coronavirus in jharkhand update : झारखंड में 17 जुलाई को 104 कोरोना पॉजिटिव मिले, 4 की हुई मौत 1

रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में स्थित शिवपुरी के एक अपार्टमेंट में रहने वाला बैंककर्मी कोरोना पॉजिटिव निकला, तो सोसाइटी के लोगों ने उसे फ्लैट से बाहर निकाल दिया. बैंककर्मी को गेट से बाहर निकालने के बाद गेट में ताला जड़ दिया. काफी देर तक यह बैंककर्मी एंबुलेंस के आने का इंतजार करता रहा.

मां व तीन पुत्रों की पूर्व में मौत

पिछले माह 88 वर्षीया महिला दिल्ली से रानीबाजार पहुंची थी. वह एक शादी समारोह में शामिल हुई थी. तबीयत बिगड़ने पर उसे चास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मौत के बाद वह जांच में कोरोना पॉजिटिव पायी गयी थी. इसके बाद महिला के तीन बेटों की मौत कोरोना से हो गयी. आज चौथे बेटे ने भी दम तोड़ दिया. उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है.

पांचवें सदस्य की मौत

कतरास रानीबाजार में कोरोना पीड़ित परिवार में एक और सदस्य की मौत हो गयी है. हालांकि इनके कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है. इसी के साथ इस परिवार में मृतकों की संख्या पांच हो गयी है. 16 जुलाई को परिवार के 60 वर्षीय सदस्य की मौत जमशेदपुर में इलाज के दौरान हो गयी. वह लंबे समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे.

6866 सैंपल की हुई जांच

16 जुलाई को 7435 सैंपल लिये गये थे. जिसमें 6866 सैंपल की जांच की गयी है. इसके साथ ही राज्य में दो लाख 16 हजार 276 सैंपल लिये गये हैं और दो लाख तीन हजार 279 सैंपल की जांच हो गयी है. इस समय बैकलॉग में 12997 सैंपल बचे हुए हैं.

28 मरीज स्वस्थ

पिछले 24 घंटे में 28 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इनमें चतरा से एक, देवघर से दो, पूर्वी सिंहभूम से 18, हजारीबाग से एक, रामगढ़, सरायकेला और पश्चिमी सिंहभूम से दो-दो मरीज स्वस्थ हुए हैं.

कई अधिकारी कोरोना संक्रमित

सीसीएल दरभंगा हाउस के दो अधिकारी भी कोरोना संक्रमित मिले हैं. इस कारण मुख्यालय को सैनिटाइज करने के लिए बंद किया गया है. पंचायती राज विभाग में भी एक कर्मी कोरोना संक्रमित मिला है. विभाग को बंद कर दिया गया है. वहीं बाघमारा में बीसीसीएल के जीएम उनकी पत्नी व बेटा भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

कई पुलिसकर्मी संक्रमित

रांची में थाना से लेकर पुलिस मुख्यालय तक कोरोना संक्रमण पहुंच गया है. रांची जिले में तीन थाना प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें लालपुर, सदर व गोंदा के थाना प्रभारी तथा खेलगांव थाना का एक पुलिसकर्मी सहित चार पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. पुलिस मुख्यालय में आइजी का एक रीडर भी संक्रमित मिला है. गौरतलब है कि अब तक रांची में कुल 39 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. विभिन्न अस्पतालों में इनका इलाज चल रहा हैं.

रांची में 41 नये संक्रमित

पिछले 24 घंटे में रांची से 41 नये संक्रमित मिले हैं. पूर्वी सिंहभूम से 39, गढ़वा से 32, कोडरमा से 27, हजारीबाग से 26, धनबाद से 13, चतरा व सिमडेगा से 10-10, पलामू से नौ, गिरिडीह से सात, गुमला, पाकुड़ ,लोहरदगा से पांच-पांच, जामताड़ा व गोड्डा से तीन-तीन, दुमका से दो व प. सिंहभूम, खूंटी से एक-एक संक्रमित मिले.

रिम्स से तीन समेत छह की मौत

पिछले 24 घंटे में रांची के रिम्स में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. गोड्डा में एक, जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम) व चाईबासा (प सिंहभूम) में एक-एक संक्रमित की मौत हो गयी. रिम्स में मरनेवालों में रांची की रहनेवाली 51 वर्षीया महिला शामिल है. वह मधुमेह रोग से पीड़ित थी. गुमला के रहनेवाले 65 वर्षीय बुजुर्ग व गिरिडीह की रहनेवाली वृद्धा की भी मौत हो गयी. दोनों वेंटिलेटर पर थे.

छह की मौत, 239 नये संक्रमित

राज्य में कोरोना का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में राज्य में छह कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से अब तक 44 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 239 नये संक्रमित मिले हैं. राज्य में अब तक 4815 संक्रमित मिल चुके हैं, जबकि 2513 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल एक्टिव केस 2263 हैं.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें