गुमला. नगर परिषद गुमला की समीक्षा बैठक उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई. बैठक में नप अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गयी. समीक्षा में उपायुक्त ने नप क्षेत्र की साफ-सफाई व फॉगिंग कार्यों को अधिक सुदृढ़ तरीके से संचालित करने का निर्देश दिया, ताकि लोगों को स्वच्छ व स्वस्थ वातावरण उपलब्ध हो सके. स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत की समीक्षा में उपायुक्त ने मरम्मत कार्य में तेजी लाने व खराब लाइटों को तत्काल बदलने का निर्देश दिया. वहीं नगर क्षेत्र में नया बस स्टैंड निर्माण की दिशा में उपायुक्त ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए कहा कि लोहरदगा जाने के लिए लोहरदगा रोड में अलग से बस स्टैंड बनाया जायेगा. इस संबंध में उपायुक्त ने जल्द से जल्द प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने शहर में जाम की स्थिति से निबटने के लिए नगर क्षेत्र में पार्किंग एरिया का निर्माण कराये जाने पर भी बल दिया. राजस्व संग्रहण की समीक्षा में उपायुक्त ने विशेष निर्देश देते हुए कहा कि नप को अपने संसाधनों से अधिक रेवेन्यू जेनरेट करने पर ध्यान देना चाहिए. उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि जिन दुकानदारों ने अपनी दुकानों का विस्तार सड़क अथवा नाली पर कर लिया है या सड़क पर अवैध दुकानें लगायी है. उन पर रोक लगाने के लिए विशेष ड्राइव चलाया जाये और उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाये. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नप अंतर्गत बिना अनुमति प्रचार-प्रसार अथवा पोस्टर लगाने की प्रवृत्ति पर पूरी रोक लगायी जाये. इस दिशा में विशेष अभियान चला कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि बिना परमिशन के प्रचार-प्रसार करना प्रतिबंधित है और ऐसी गतिविधियों को तत्काल रोका जायेगा. उपायुक्त ने नप अंतर्गत सभी लॉज, हॉस्टल व अन्य आवासीय परिसरों को नप में पंजीकृत कराने का भी निर्देश दिया. उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि यह प्रक्रिया अनिवार्य होगी. इसके अतिरिक्त नप अंतर्गत अन्य आवश्यक समस्याओं पर भी चर्चा की गयी, जिसमें उपायुक्त ने पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

