गुमला. झारखंड चीक बड़ाइक उत्थान समिति गुमला के तत्वावधान में युवा सम्मेलन का आयोजन नगर भवन गुमला में किया गया. मुख्य अतिथि भारतीय प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त झारखंड सरकार में विशेष सचिव मेघू बड़ाइक, विशिष्ट अतिथि डॉ अनिल बड़ाइक, अभिषेक बड़ाइक, सुषमा बड़ाइक, दिलीप बड़ाइक, डॉ पायल बड़ाइक, नंदलाल बड़ाइक, जगदीश बड़ाइक, प्रभु दयाल बड़ाइक, मनोज बड़ाइक, भूपेंद्र बड़ाइक मौजूद थे. मेघू बड़ाइक ने कहा कि युवाओं को शिक्षा के साथ स्वरोजगार को बढ़ावा देने की जरूरत है, तभी हमारा समाज मजबूत होगा. कहा कि आर्थिक, सामाजिक व शैक्षणिक रूप से समाज को मजबूत करने की जरूरत है. अभिषेक बड़ाइक ने कहा कि समाज के हर एक युवा को अच्छी सफलता को पाने के लिए संघर्ष करने की जरूरत है. दिलीप बड़ाइक, नंदलाल बड़ाइक, प्रभु दयाल बड़ाइक, मनोज बड़ाइक, मनोहर बड़ाइक, रामप्रसाद बड़ाइक, राजन बड़ाइक, सुकर बड़ाइक, रघुवर बड़ाइक ने समाज की संस्कृति, सभ्यता, परंपरा को बचाने के साथ साथ एकता, अंतरजातीय विवाह पर रोक, छेका प्रथा बंद होने व समाज के अंतिम व्यक्ति को शिक्षा से जोड़ने की बात कही. साथ ही एक साल के अंदर गुमला नगर के अंदर एक छात्रावास बनाने का संकल्प लिया गया. मौके पर युवा समिति के जिलाध्यक्ष राहुल बड़ाइक, सचिव विनय बड़ाइक, सोनू बड़ाइक, कोषाध्यक्ष मनसाय बड़ाइक, महासचिव आनंद बड़ाइक, संरक्षक मनोहर बड़ाइक, उपाध्यक्ष जीतू बड़ाइक, राहुल बड़ाइक, शिवानंद बड़ाइक, सुमित बड़ाइक, सचिव बाबूलाल बड़ाइक, नीतीश बड़ाइक, रवींद्र बड़ाइक, अध्यक्ष युगल किशोर बड़ाइक, रामप्रसाद बड़ाइक, रामसागर बड़ाइक, अरुण बड़ाइक, गणपति बड़ाइक, सौरभ बड़ाइक, धन्नंजय बड़ाइक, रूप चरण बड़ाइक, विवेक बड़ाइक, लंकेश बड़ाइक, विश्वनाथ बड़ाइक, रामदेव बड़ाइक, राजेश बड़ाइक, राजकुमार बड़ाइक, मुनिंद्र बड़ाइक, लक्ष्मण बड़ाइक, बरखा बड़ाइक, करुणा बड़ाइक, अमृता बड़ाइक, सुलोचना बड़ाइक, अनिता बड़ाइक, प्रीति बड़ाइक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है