भरनो. एनएच 43 कुसुम्बाहा बाजार के पास सफेद रंग की कार और एक पैसेंजर ऑटो आपस में टकरा गयी. जिससे ऑटो पलट गयी और कार भी क्षतिग्रस्त हो गया. ऑटो में सवार एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गये. सभी लोग डोंबा पंचायत के अंबवा गांव के रहने वाले हैं. जिसमें दो महिला कलावती कुमारी 30 वर्ष, सीतामणी देवी 60 वर्ष और दो पुरुष सोना महतो 25 वर्ष और तालेश्वर मांझी 64 वर्ष शामिल हैं. कार में तीन लोग सवार थे. परंतु कार को कुछ दूरी में खड़ा कर तीनों भाग गये. स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस से सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद कलावती कुमारी और सोना महतो को बेहतर इलाज हेतु रिम्स रांची रेफर किया गया. पुलिस ने मौके से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

