रायडीह. सदर थाना की पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ सुरसांग थाना क्षेत्र के कोब्जा निवासी किरण उरांव (28) को गिरफ्तार करते हुए शनिवार की देर शाम जेल भेज दिया. उसके खिलाफ गुमला थाना में 15 मई को चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. अनुसंधान में युवक का नाम सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि डीएसपी रोड के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल के पास संचालित एक कार्यालय से पैशन प्रो बाइक की चोरी हुई थी. उसे गाड़ी चलाने का काफी शौक था और एक चाबी लेकर वह सभी गाड़ियों का लॉक खोल रहा था. तभी पैशन प्रो बाइक का लॉक खुल गया और वह उसे चोरी कर लिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है