बसिया. रेफरल अस्पताल बसिया में बुधवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला 2026 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि एसडीओ जयवंती देवगम, बीडीओ सुप्रिया भगत, जिप सदस्य बसंती डुंगडुंग व चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर विजय लकड़ा ने संयुक्त रूप से किया. एसडीओ जयवंती देवगम ने कहा कि हम मेले में जाकर खुश होते हैं. लेकिन स्वास्थ्य मेला एक ऐसा मेला है, जहां हम अपना दुख लेकर जाते हैं. उन्होंने लोगों से स्वास्थ्य मेला का लाभ उठाने कि अपील करते हुए कहा कि हम कई बार अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग नहीं रहते. इस कारण बाद में परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसको लेकर सरकार द्वारा लोगों तक स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है. स्वास्थ्य मेला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलग-अलग तरह के कुल 25 स्टॉल लगाये गये थे, जिसमें हजारों कि संख्या में पहुंचे मरीजों के स्वास्थ्य जांच करायी. स्वास्थ्य जांच के बाद मरीजों को निशुल्क दवा दी गयी. मौके पर डॉक्टर सिपिंग बारला, डॉ रंजीत कुमार, डॉ राज, डॉ नीतीश कुमार, डॉ जाहिद, बीपीएम जया, संदीप साहू, देवेश कुमार, सुषमा कुमारी समेत एनएम, जीएनएम, स्वास्थ्यकर्मी के साथ काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

