रायडीह. रायडीह पुलिस ने बसंती देवी की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए मामले का उद्भेदन कर लिया है. जमीन विवाद में गला दबा कर व लाठी-डंडे से पीट कर बसंती देवी की हत्या की गयी थी. बसंती देवी की हत्या कर शव को डोभा में फेंका गया था. यह मामला नवागढ़ गोढ़ीटोली गांव का है, जहां जमीन विवाद में अपने ही रिश्तेदार नवागढ़ गोढ़ीटोली निवासी गंगा मल्लार, जगदीश मल्लार व टुपा मल्लार ने गला दबा कर व लाठी से पीट कर हत्या कर दी थी. हत्या को दुर्घटना का रूप देने के लिए शव को डोभा में फेंक दिया था. जब रायडीह पुलिस ने शव को डोभा से निकाल कर कब्जे में लिया, तो प्रथम दृष्टया दुर्घटना लग रही थी. लेकिन जब शव पोस्टमार्टम हुआ, तो पोस्टमार्टम में गला दबा कर व लाठी से पीट कर हत्या करने की बात सामने आयी. इस संबंध में रायडीह पुलिस ने जांच पड़ताल की गयी, तो पता चला कि बसंती देवी का लंबे समय से अपने ही रिश्तेदारों से जमीन विवाद चल रहा था. इस संबंध में गंगा मल्लार, जगदीश मल्लार व टुपा मल्लार से कड़ाई से पूछताछ की गयी, तो उन्होंने हत्या की बात स्वीकार की. रायडीह पुलिस ने रायडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

