गुमला. पीडीजे सह डालसा अध्यक्ष ध्रुव चंद्र मिश्र के मार्गदर्शन में डालसा द्वारा जिले के सभी 12 प्रखंडों में विधिक सेवा सह सशक्तीकरण शिविर लगाया गया. गुमला ब्लॉक सभागार में शिविर का पीडीजे ध्रुव चंद्र मिश्र, न्यायिक दंडाधिकारी प्रतिक राज, स्थायी लोक अदालत सदस्य शंभू सिंह, बीडीओ अशोक चोपड़ा, सीओ हर्ष कुमार, एलएडीसी इंदु पांडे ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर उद्घाटन किया. मौके पर पीडीजे ने कहा कि डालसा द्वारा आयोजित इस सशक्तीकरण शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. साथ ही समाज में फैली सामाजिक कुरीतियों को रोकना है. न्यायिक दंडाधिकारी प्रतिक राज ने कहा कि समाज का उत्थान तभी हो सकता है, जब हम सजग रहेंगे. हमें कानून व सरकारी योजनाओं की जानकारी हो. शंभू सिंह ने कहा कि जब परिवार की महिला सशक्त होंगी, तब हमारा समाज सशक्त रहेगा. कार्यक्रम में सभी ब्लॉकों में आठ हजार, 164 लाभुकों के बीच कुल 35 करोड़, 72 लाख, 67 हजार की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. इधर, चैनपुर प्रखंड में भी कार्यक्रम हुआ. इसमें गुमला के अधिवक्ता अरुण कुमार समेत प्रखंड के अधिकारी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है