10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एएसआइ संतोष रवानी घायल, कई पुलिस जवान बचे

वाहन जांच के दौरान बैरिकेडिंग तोड़ कर भागा मवेशी लदा सूमो चालक

घाघरा. घाघरा थाना में मंगलवार की अहले सुबह एक बड़ा हादसा टल गया. इसमें पुलिस अधिकारी की जान चली जाती. दरअसल वाहन जांच के दौरान एक मवेशी लदे सूमो वाहन के चालक ने बैरिकेडिंग को तोड़ कर भाग गया. भागने के क्रम में जैसे बैरिकेडिंग टूटी, उसकी चपेट में घाघरा थाना के एएसआइ संतोष रवानी आ गये. वहीं बाकी जवान बाल-बाल बच गये. संतोष रवानी को तुरंत घायलावस्था में गुमला सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज हुआ. बैरिकेडिंग को तोड़ कर सूमो गाड़ी इतनी तेजी से भागा कि पुलिस को उसे पीछा करने का मौका तक नहीं मिला. पुलिस इस मामले में सूमो गाड़ी की खोज शुरू कर दी है. साथ ही रास्ते में जहां-जहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. पुलिस उसकी भी जांच कर रही है, ताकि सूमो गाड़ी की पहचान की जा सके.

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गोयल का निधन

गुमला. भाजपा गुमला के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गोयल का निधन हो गया है. उनके निधन पर गुमला व भाजपा नेताओं में शोक की लहर है. मंगलवार को एक बजे अंतिम यात्रा उनके पैतृक आवास एसएस हाइस्कूल रोड से निकल कर पालकोट रोड स्थित मुक्तिधाम पहुंची, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया. शोकाकुल परिवार के इस दुख की घड़ी में भाजपा जिलाध्यक्ष विनय कुमार लाल, सत्यनारायण पटेल, अनूप चंद्र अधिकारी, भूपन साहू, चितरंजन मिश्रा, द्वारिका मिश्रा समेत समस्त भाजपा के कई नेता पहुंच परिवार को ढाढस बंधाया. इधर, चेंबर ऑफ कामर्स झारखंड के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने ओम गोयल के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा है कि वे गुमला के सच्चे हितैषी थे. वे गुमला के बारे में सोचते थे. बीस सूत्री में भी रहते हुए उन्होंने गुमला के विकास के लिए कई काम किये हैं. उनका निधन गुमला के लिए क्षति है.

बाइक से गिर कर दो युवक घायल

घाघरा. थाना क्षेत्र के आरंगी झारखंड डीपा के समीप मोटरसाइकिल से गिर कर दो व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में पतागाई ग्राम निवासी संजय सिंह और मनोज महली शामिल हैं. दोनों घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा लाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार दोनों मोटरसाइकिल सवार घाघरा आ रहे थे. इस दौरान आरंगी झारखंड डीपा के समीप सड़क पर पत्थर रखा हुआ था, जिससे अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल सवार गिर गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel