सिसई. मुरकुंडा कोटेंगसेरा गांव निवासी बुधराम तिर्की (36) की प्रेम प्रसंग में हत्या की गयी है. मृतक की पत्नी रंथी देवी ने ही अपने प्रेमी सीताराम उरांव और उसके दो दोस्तों पुनीत उरांव व एक अन्य युवक के साथ मिल कर दो जनवरी को बुधराम की हत्या कर उसके शव को सोंगरा जंगल में छिपा दिया था. सिसई पुलिस ने शव बरामद होने के महज पांच घंटे के अंदर हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल तीन आरोपियों रंथी देवी (34), मकुंदा गांव निवासी प्रेमी सीताराम उरांव (35) व पुनीत उरांव (26) को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है, जबकि एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने हत्यारों के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद की है. इस संबंध में इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि मृतक का शव मृतक की पत्नी रंथी देवी की निशानदेही पर बरामद किया गया है. मृतक के भाई सुरेश तिर्की के आवेदन पर हत्या का कांड आंकित किया गया है. मृतक बुधराम तिर्की का रायडीह थाना क्षेत्र के तिलईटांड़ सिलम की रंथी देवी से विवाह हुआ था. दोनों को 15 साल व 12 साल का दो बेटे हैं. इधर पिछले कई साल से रंथी का सिसई थाना क्षेत्र के मकुंदा गांव निवासी सीताराम उरांव से अवैध संबंध था. सीताराम भी शादीशुदा है. दोनों के अवैध संबंध से बुधराम नाराज रहता था. इस कारण सीताराम व रंथी ने मिल कर बुधराम की हत्या की साजिश रची. रंथी नये साल में बुधराम को फुसला कर अपने मायके ले गयी और बीते दो जनवरी को सोंगरा लायी, जहां पहले से सीताराम, पुनीत व एक अन्य युवक बुधराम को पकड़ कर जंगल में ले गये और चारों ने मिल कर उसकी हत्या कर शव को जंगल में छिपा दिया. हत्या के बाद रंथी अपनी ससुराल लौट गयी. रंथी ने ससुराल में बताया कि उसका पति पीछे रह गया है. काफी देर रात तक बुधराम के घर नहीं लौटने पर परिजन खोजबीन करने लगे. मोबाइल भी बंद आ रहा था. इसके बाद तीन जनवरी को रंथी गुमला थाना में पति के गुम होने का सनहा दर्ज करायी. लेकिन परिजनों को उस पर संदेह होने लगा. दबाव देकर पूछताछ करने पर वह टूट गयी और हत्या की बात स्वीकार करते हुए पूरी घटना बतायी. साथ ही हत्या में शामिल अपने सहयोगियों का नाम भी बताया और शव जंगल में छिपाने की जानकारी दी. प्रेसवार्ता में थानेदार संतोष कुमार सिंह, पुअनि अजय कुमार, प्रमोद कुमार, अरुण सिंह, संजय कुमार चौबे शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

