9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भ्रष्टाचार मिटानेवाला सांसद हो

गुमला : 16वीं लोक सभा चुनाव की तिथि की घोषणा होने के साथ ही सभी राजनीतिक दलों में प्रत्याशी चयन को लेकर मंथन जारी है. कुछ राजनीतिक पार्टियों द्वारा अपने प्रत्याशी की घोषणा भी कर दी गयी है. लोहरदगा लोक सभा सीट के लिए मतदान 10 अप्रैल को होंगे. हमारा सांसद कैसा हो और उनसे […]

गुमला : 16वीं लोक सभा चुनाव की तिथि की घोषणा होने के साथ ही सभी राजनीतिक दलों में प्रत्याशी चयन को लेकर मंथन जारी है. कुछ राजनीतिक पार्टियों द्वारा अपने प्रत्याशी की घोषणा भी कर दी गयी है. लोहरदगा लोक सभा सीट के लिए मतदान 10 अप्रैल को होंगे. हमारा सांसद कैसा हो और उनसे जनता की अपेक्षाओं के संबंध में अधिवक्ताओं ने कहा कि हमारा सांसद क्षेत्र का विकास करने वाला हो और क्षेत्र की समस्याओं को संसद में केंद्र सरकार के समक्ष रखने वाला होना चाहिए.

अधिवक्ता अनूपचंद अधिकारी ने कहा कि सांसद ऐसा हो जो गुमला जिले की वर्षों पुरानी मांग बाइपास रोड को पूरा करने वाला हो. रेल लाइन लोहरदगा भाया गुमला होकर राउरकेला या कोरबा की मांग पूरा कर क्षेत्र में विकास करने वाला होना चाहिए. अधिवक्ता रामकृष्ण शर्मा ने कहा कि सांसद ऐसा हो कि गुमला जिले के अपराध पर अंकुश लगा कर क्षेत्र में विकास योजना संचालित करें. श्री शर्मा ने कहा कि उग्रवादी को मुख्य धारा में जोड़ने वाला भी हो. अधिवक्ता अरुण कुमार ने कहा कि संसदीय क्षेत्र की समस्याओं को संसद भवन में उठाये और व्याप्त भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करे. अधिवक्ता अवनीकांत शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में विकास हो और क्षेत्र की पुरानी मांग नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज व कोयलकारो परियोजना को अविलंब चालू कराने वाला हो. ताकि क्षेत्र में इन योजनाओं के शुरू होने से क्षेत्र में रोजगार बढ़ेगा और उग्रवाद कम होगा.

अधिवक्ता बुंदेश्वर गोप ने कहा कि स्थायी सरकार बने. जो भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने वाला हो. साथ ही सदानों के हक व अधिकार के लिए केंद्र सरकार से मांग कर विशेष सुविधा बहाल करे. अधिवक्ता मनरखन गोप व डीएन ओहदार ने कहा कि सरकार मिलीजुली हो व क्षेत्र में रेल लाइन व औद्योगीकरण की स्थापना करने वाला हो. जिससे क्षेत्र में बेरोजगारी दूर हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें