गुमला : झारखंड प्रदेश तेली समाज के अध्यक्ष तिलेश्वर साहू के आकस्मिक निधन पर छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज ने शोक प्रकट किया है. समाज के लोगों ने कहा है कि श्री साहू के निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है. समाज ने स्व. साहू के हत्यारों को जल्द ही गिरफ्तार करने की मांग की है.
शोक प्रकट करने वालों में जिला अध्यक्ष मुनेश्वर कुमार साहू, हीरा साहू, बसंती देवी, शिवचरण साहू, कलिंद्र साहू, रामकृष्ण ओहदार, मनीजर साहू, रामेश्वर साहू, अजय पपलू, प्रमिला देवी, रामवृत साहू, सुनीता देवी, कुलदीप ओहदार, हीरालाल साहू, बलिराम साहू, रामपैत साहू, केदार भगत, संत कुमार साहू, श्याम सुंदर साहू, भूपन साहू, लीलांबर साहू, अलकपति देवी, महेश्वर साहू, जगमोहन साहू आदि लोगों के नाम शामिल हैं.