गुमला : प्रभात खबर गुमला के प्रभारी ओम प्रकाश चौरसिया (52) के निधन से जिले में शोक की लहर है. गुरुवार की रात कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. वह कैंसर से पीड़ित थे. वे अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र व एक बेटी सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये. शनिवार की अहले सुबह शव को गुमला लाया गया. शव के पहुंचते ही धोबी मुहल्ला स्थित उनके आवास पर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों, सामाजिक संस्थानों, परिजनों व शुभचिंतकों की भीड़ उमड़ पड़ी.
इसके बाद सुबह करीब 11:30 बजे उनकी अंतिम यात्र निकाली गयी, जो थाना रोड, पालकोट रोड होते हुए पालकोट रोड स्थित मुक्ति धाम पहुंची. मुक्ति धाम में लगभग 12:30 बजे उनके पुत्र अंकित कुमार चौरसिया ने उन्हें मुखाग्नि दी.
अंतिम यात्र में ये थे उपस्थित : ओम प्रकाश गोयल, सुबोध कुमार लाल, योगेंद्र प्रसाद साहू, दामोदर कसेरा, पदम साबू, अशोक जायसवाल, सुरेश मंत्री, नंद गोपाल चौरसिया, विनोद कुमार, अमरेश झा, निर्मल कुमार, धीरेंद्र सिंह, सविंद्र कुमार सिंह, केडीएन सिंह, विपिन सिंह, एकरामुल हक, अशोक आनंद, शंभु चौरसिया, रमेश केशरी, दिलीप निलेश, संजय गुप्ता, अशोक पांडेय, द्वारिकानाथ मिश्र, विजय मिश्र, अनिल कुमार, जगदीश सिंह, चुमनू उरांव, हरिओम सुधांशु, नरेश जायसवाल, जितेंद्र सिंह, उपेश पांडेय, दुजर्य पासवान, धर्मवीर आनंद, सुशील कुमार सिंह, शशि भूषण गुडडू, रणधीर निधि, अमरनाथ क श्यप, बलदेव शर्मा, जाैली विश्वकर्मा,जगरनाथ पासवान, आरिफ हुसैन अख्तर, दीपक गुप्ता, दीपक राम, निर्मल सिंह, आफताब अंजुम, मो उस्मान, बसंत गुप्ता, मनीष केशरी, अश्विनी कुमार दास, सुरेश साहू, मुनेश्वर साहू, शिशिर शर्मा, गौतम कुमार, दिलीप मिश्र, मुकेश सोनी,प्रमोद दास, विकास राज, पंकज शर्मा, परमानंद मोदी, देवगन सोनी, दुर्गा महतो, कमलेश कुमार, जन्मजय कुमार, विरेंद्र सिंह, कौशलेंद्र शर्मा, सुनील भारती, हेमंत दूबे, शहजाद अनवर, राजन पांडेय, अरुण गिरी, साहब अली, साबीर, सुनील चौबे, गुडडू चौरसिया, बाघंबर ओहदार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर भाजपाइयों ने शोक जताया: प्रभात खबर गुमला के ब्यूरो चीफ एवं जिले के वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश चौरसिया के इलाज के दौरान निधन पर गुमला जिले के भाजपाई मर्माहत है. श्री चौरसिया के निधन पर गुमला नगर भाजपा के अध्यक्ष निर्मल कुमार ने कहा कि श्री चौरसिया सामाजिक एवं निर्भीक छवि के पत्रकार थे. उनके निधन से गुमला जिला के पत्रकारिता जगत में अपूरणीय क्षति हुई है.
शोक व्यक्त करने वालों में जिला अध्यक्ष विजय कुमार मिश्र, सांसद सुदर्शन भगत, विधायक कमलेश उरांव, जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार, दिनेश्वर प्रसाद, सत्यनारायण पटेल, अनूपचंद्र अधिकारी, ओम प्रकाश गोयल, सविंद्र कुमार सिंह, निर्मला सिन्हा, निर्मल कुमार, अजीत कुमार, संजीव गुप्ता, शशिकांत शर्मा, सुधीर नंद, विपिन कुमार सिंह, सरयू साहू, राजेश कुमार गुप्ता, दामोदर कसेरा, पूर्व विधायक जीतवाहन बड़ाइक, अंजनी कुमार सिंह, अमर कुमार सिंह, कुमार रवि, रामनंदन साहू, शैल मिश्र, शुंतला देवी, गायत्री देवी, कंचन लाल, संजीत कुमार, कौशलेंद्र जमुआर, हरिहर कुमार, संजय वर्मा, भीखेश्वर नागमणि, रमेश राम, सुबोध कुमार, चितरंजन मिश्र, भूपन साहू आदि शामिल हैं.
पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति : झाविमो : ओम प्रकाश चौरसिया के असामयिक निधन पर झाविमो प्र गुमला ने शोक प्रकट किया है. वक्ताओं ने कहा कि उनके निधन से गुमला जिला में पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति हुई है. शोक प्रकट करने वालों में जिला अध्यक्ष तेंबू उरांव, तुलसी दास यादव, जयप्रकाश प्रसाद, सत्यनारायण दीवान, सरवर अंसारी, फिलिसिता खलखो, महेश्वर प्रसाद सिंह, लुकमान खान, रामाकांत साहू, सुजीत नंदा, गोविंदा टोप्पो, संजय किंडो, सुदेश साहू, सुशीला मिंज, सतीश राम, दसइ उरांव, राजन कल्याण कुजूर, महीप उरांव, धनेश्वर उरांव, कमलेश उरांव, वेलसाजर मिंज, आनंद एक्का, हसमत खान, मो नसीम खान, मो तौफिक, मो उल्ला, अरविंद मिश्र, परमेश्वर महतो आदि शामिल हैं.
चौरसिया कर्मठ पत्रकार थे : लायंस क्लब ऑफ गुमला ने ओम प्रकाश चौरसिया के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया. लायंस अध्यक्ष ओम प्रकाश गोयल ने कहा कि उनके निधन से गुमला के पत्रकार जगत में अपूर्णीय क्षति हुई है.
लायंस क्लब के सचिव मुरली मनोहर प्रसाद ने कहा कि स्व चौरसिया एक सुलङो हुए कर्मठ पत्रकार थे. शोक व्यक्त करने वालों में अशोक कुमार जायसवाल, ओम प्रकाश गोयल, मुरली मनोहर प्रसाद, अशोक कुमार जायसवाल, ओम प्रकाश साहू, बीके अदक, डीएन सिंह, अशोक आनंद, बाबूलाल चौहान, बीके फोगला, बनवारी लाल अग्रवाल, विरेंद्र प्रसाद, दामोदर कसेरा, गुलाब चंद प्रसाद, जगजीत सिंह, जय प्रकाश अग्रवाल, संजीव उर्वशी, सोहन लाल अग्रवाल आदि शामिल थे.
चेंबर ने शोक जताया : चेंबर ऑफ कॉमर्स गुमला के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य, चुनाव पदाधिकारी व प्रभात खबर के वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश चौरसिया के आकस्मिक निधन पर चेंबर ऑफ कॉमर्स गुमला के पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व अध्यक्षों ने गहरा शोक प्रकट किया है.
शोक प्रकट करने वालों में अध्यक्ष दामोदर कसेरा, सचिव सरयू प्रसाद साहू, अमित माहेश्वरी, सत्यनारायण पटेल, अरुण मंत्री, राजेश गुप्ता, हिमांशु केशरी, पदम साबू, दिलीप मंत्री, अशोक जायसवाल, शशि प्रिया बंटी, अमित पोददार, रमेश कुमार चीनी, सीताराम फोगला, ओम प्रकाश साहू, अनमोल गुप्ता, अनूप गुप्ता, अभिजीत जायसवाल, अजय सिंह, विकास सिंह, रोहित मंत्री, मो सब्बू, दुर्गा गुप्ता, अमित मंत्री, विकास चौरसिया, मो शहनवाज, राजेश लोहानी शामिल है.
शोक संवेदना प्रकट की : जिला फुटबॉल एसोसिएशन, अंजुमन इस्लामिया, ईराकी पंचायत व आजसू पार्टी ने प्रभात खबर के कार्यालय प्रभारी ओम प्रकाश चौरसिया के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया. शोक संवेदना प्रकट करने वालों में मो फिरोज, सुशील कुमार, सफदर अली, अमित एक्का,सुनील उरांव, तनवीर नाज, रिजवान अली, रोबर्ट एक्का, प्रदीप राम, सदर सलीम खान, सहजाद अनवर, आशिक अंसारी, कलीम अख्तर, मुस्तिकीम अंसारी, हाजी आफताब आलम, दिलीप नाथ साहू, गोपी नाथ सिंह,सुनील कुल्लू, मंगल खड़िया शामिल है.
सविमं में शोक सभा : प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ ओम प्रकाश चौरसिया के निधन पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शोक सभा का आयोजन किया गया. शोक संवेदना प्रकट करने वालों में विद्यालय प्रधान सुबोध कुमार पांडेय, रणजीत सिंह, योगेंद्र कुमार, प्रेम महतो, संजय कुमार, अक्षयवरनाथ पांडेय, अनिता श्रीवास्तव, सबिता कुमारी, रविंद्र महापात्र, संगीता कुमारी, अनिल कुमार सिंह, राजीव मिश्र, देवंती कुमारी, सुदर्शन शर्मा, प्रशांत रंजन, प्रवीण सिन्हा, श्रवण दुबे, अजीत पांडेय, अयोध्या चौबे, विनय कुमार पांडेय, अभिजीत झा सहित लगभग 60 आचार्य शामिल थे.
बसिया. प्रभात खबर के पत्रकार ओमप्रकाश चौरसिया के असमय निधन पर बसिया पत्रकार संघ द्वारा शोक व्यक्त किया गया. शोक व्यक्त करने वालों में कमलेश साहु, दुर्गा महतो, श्रीकांत, संजय बड़ाइक, शशिकांत भगत, केदारनाथ दास शामिल हैं.
निधन पर शोक :
रायडीह : प्रखंड के विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्य, समाजसेवी व जनप्रतिनिधियों ने ओम प्रकाश चौरसिया के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है. शोक संवेदना प्रकट करने वालों में बसंत लाल, विनय कुमार लाल, बहादुर सिंह, मुनेश्वर साहू, शक्ति साहू, जगनारायण सिंह, वासिल तिर्की, शंकर पांडेय, गजाधर सिंह, मुक्तेश्वर सिंह, संत कुमार नगेशिया, मांगू उरांव, विश्वनाथ उरांव, महावीर सिंह, योगेंद्र सिंह, चुमनु उरांव, विजेंद्र उरांव, यशोदा उरांव, इस्माइल कुजूर, राजदेव बड़ाइक, प्रमोद प्रसाद, रंजीत उरांव, रामप्रसाद साहू, गोपाल साहू आदि शामिल हैं.
शोकसभा हुई :
चैनपुर : चैनपुर प्रखंड के मां दुर्गा मंडल में ओम प्रकाश चौरसिया के निधन पर शोकसभा हुई. शोकसभा में दो मिनट का मौन धारण कर स्व. चौरसिया की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी.
इस अवसर पर भूतपूर्व विधायक वैरागी उरांव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रघुनंदन प्रसाद, अलबर्ट तिग्गा, प्रमुख उषालीमा तिग्गा, मुखिया एमरेंसिया कुजूर, मानुएल किंडो, जयनाथ उरांव, सलाम खान, मोबिन खान, भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा, अरविंद मौर्य, सलामत खान, मनोहर बड़ाइक, अमित पांडेय सहित विजय नारायण शर्मा, रामानुज शर्मा, जेम्स तिग्गा, कोदुला तिर्की, रामाशीष शर्मा, विक्रम रौतिया, फ्रांसिस खलखो, इंसाक कुजूर आदि उपस्थित थे.