17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इवीएम के संबंध में जानकारी दी गयी

गुमला : लोक सभा चुनाव को लेकर स्थानीय नगर भवन गुमला में शनिवार को सभी प्रखंड के बीडीओ, सीडीपीओ, सीओ, शिक्षक व अन्य कर्मियों को इवीएम के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने इवीएम खोलने व बंद करने, मतदान के दिन विभिन्न बिंदुओं पर ध्यान देने, इवीएम की सुरक्षा, खराब होने […]

गुमला : लोक सभा चुनाव को लेकर स्थानीय नगर भवन गुमला में शनिवार को सभी प्रखंड के बीडीओ, सीडीपीओ, सीओ, शिक्षक व अन्य कर्मियों को इवीएम के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने इवीएम खोलने व बंद करने, मतदान के दिन विभिन्न बिंदुओं पर ध्यान देने, इवीएम की सुरक्षा, खराब होने पर बदलने सहित कई बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीडीसी अंजनी कुमार ने कहा कि लोक सभा चुनाव का सफल संचालन के लिए हम सभी के लिए एक बड़ी चुनौती है. हमें जो कार्य सौंपा गया है, उसे ईमानदारी पूर्वक करना है. ताकि चुनाव शांति पूर्ण व स्वच्छ वातावरण में संपन्न हो सके. डीडीसी ने कहा कि चुनाव के समय अगर किसी प्रकार की कोई परेशानी हो तो उसे बतायें समस्याओं को दूर किया जायेगा. इस मौके पर उप समहर्ता अनूप किशोर शरण,सीओ अलका कुमारी, बीडीओ कीर्ति बाला लकड़ा, सुजाता कुजूर, सरोजनी एनी तिर्की, तेज कुमार हस्सा, जोसेफ कंडुलना के अलावे प्रशिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें